भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच भी आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan (13) बहुत जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ की अच्छी पारियों के दम पर टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।
भारत की पूरी टीम बारिश से बाधित मैच में 47 ओवरों में 225 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने छह विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की।
बारिश ने छीने हमसे जीत के मौके : Shikhar Dhawan
श्रीलंका के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत दर्ज ना कर पाने के बावजूद भारतीय टीम ने 2-1 से श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस हार का बारिश को दोष देते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की है और कहा,
“बारिश बंद होने के बाद हालात हमारे अनुकूल नहीं रहे। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में कई विकेट गंवा दिए। दरअसल हम 50 रन कम थे। मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की क्योंकि सभी लंबे समय से क्वारंटाइन में हैं। इसलिए हमारे पास आज श्रृंखला को जीतने का अवसर था।
मैं हमेशा विश्लेषण करता हूं कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं और साथ ही कैसे बेहतर हो सकता हूं। हम लक्ष्य का बचाव करने के बारे में सकारात्मक थे लेकिन साथ ही हमें पता था कि हम 50 रन कम थे। लड़कों ने जिस तरह से खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं।”
पदार्पण मैच में अर्धशतक लगाने से चूके संजू
श्रीलंका के खिलाफ अपना कोलंबो के मैदान पर चल रहे तीसरे और अंतिम मुकाबले में शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन (Sanju Samson) क्रीज पर जम गए। दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का जमकर सामना किया।
लेकिन, ये दोनों ही खिलाड़ी अपना और प्रभाव नहीं छोड़ सके। पृथ्वी शॉ 49 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं Sanju Samson भी महज 4 रनों से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। संजू सैमसन के पास अपने डेब्यू एकदिवसीय मैच में अर्धशतक लगाने का अच्छा मौका था, लेकिन एक खराब शॉट ने उन्हें इस रिकॉर्ड से महरूम कर दिया।