'एक बार जब मैं सेट हो जाता हूं तो....': 'MOM' बने Shikhar Dhawan ने खोला अपनी सफलता का राज
Published - 25 Apr 2022, 06:42 PM

Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 38वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में शिखर धवन ने 88 रनों की नबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। शिखर धवन के इस प्रदर्शन की वजह से उन्हे मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। साथ ही इस मैच के जरिए वह आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
Shikhar Dhawan ने खेली 88 रनों की नबाद पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बहुत ही खास था। क्योंकि इस मैच से पहले धवन ने अपने आईपीएल करियर में 5998 रन बनाए थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 88 रनों की पारी खेलने के बाद वह आईपीएल के इतिहास में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा शिखर धवन अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का मेन ऑफ द मैच शिखर धवन को नियुक्त दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि इस खिताब से नवाजे जाने के बाद शिखर धवन का क्या कहना है...
'MOM' Shikhar Dhawan ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का किया खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 88 रनों की नबाद पारी खेली। जिसके बाद उन्हे मेन ऑफ द मैच के खिलब से भी नवाजा गया। मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी बल्लेबाजी का राज बताया। शिखर धवन ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"प्रक्रिया, मैं हमेशा इसके बारे में बात करता हूं, मैं इस पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरी फिटनेस के बारे में, मेरा दृष्टिकोण - मैं उन स्किल्स पर काम करता रहता हूं। परिणाम अपने आप मिल जाते हैं। विकेट थोड़ा रुक रहा था, मैंने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन कनेक्शन नहीं हो सका। लेकिन मैंने शांत रखा। एक बार जब मैं सेट हो जाता हूं, तो मैं उन सीमाओं को प्राप्त कर सकता हूं, जिस पर मैं भरोसा करता हूं।"
"पहले बल्लेबाजी करते हुए यह गेंदबाजों पर दबाव बनाने और बाउंड्री लगाने के बारे में है। हमें कई विकेटों से हारने की जरूरत नहीं है, यह हमारा सचेत प्रयास था। मैं टीम में सीनियर बन गया हूं (हंसते हुए), मैं खिलाड़ियों और अपने खिलाड़ियों को काफी इनपुट देता हूं। युवा बहुत सोचते हैं, कभी-कभी वे बहुत ज्यादा सोचते हैं, इसलिए मैं उनसे संवाद करने की कोशिश करता हूं। मैं आकर्षण के नियम और जीवन में बड़ा हासिल करने के तरीके के बारे में बात करता हूं।"
Tagged:
IPL 2022 CSK vs PBKS shikhar dhawan Shikhar Dhawan Statement' CSK vs PBKS 2022