पॉवर प्ले नें उमरान मलिक को थमानी होगी गेंद
आईपीएल में अपनी रफ्तार का लोहा मनवाने वाले गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें उमरान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. लेकिन कप्तान शिखर धवन (Shikar Dhawan) उनका सही ढंग से पॉवर प्ले में इस्तेमाल नहीं कर पाए. जिसकी वजह से दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 6 ओवरों में उमरान को गेंदबाजी नहीं कराई और शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए.