दूसरा ODI जीतने के लिए शिखर धवन नहीं दोहराना चाहेंगे यह 3 बड़ी गलतियां, नहीं तो गंवानी पड़ सकती है सीरीज∼
न्यूजीलैंड दौर पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में गब्बर को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) दूसरा मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा. मेजबान टीम इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. जबकि टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले धवन 3 गलतियां नहीं दोहराना चाहेंगे नहीं भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा ?
शुरूआत में खुद करनी होगी आक्रामक बल्लेबाजी
कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को धुआंधार पारी खेली खेलने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उन्होंने शुरूआत में पॉवर प्ले का सद्उपयोग करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. क्योंकि पिछले मुकाबले में देखा गया था कि धवन के ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. क्योंकि उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 64 गेंदों का सामना किया. बता दें कि गिल-और धवन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पॉवर प्ले में सिर्फ 23 रन बना पाए. लेकिन इस बार धवन को खुलकर बल्लेबाजी करनी होगी.ताकि कीवी गेंदबाजों पर शुरूआत में ही दवाब बनाया जा सके.