Shikhar Dhawan - Team India

गब्बर इज बैक… एक संभावना के साथ कहा जा सकता है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये तीन शब्द अब शायद सुनाई नहीं देंगे. इसकी वजह है कि लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का नियमित तौर पर हिस्सा नहीं रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई कभी कभी वनडे क्रिकेट के लिए याद कर लिया करती थी।

उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाकर किसी दौरे पर भेज दिया जाता था. ऐसा अक्सर कोहली, रोहित और राहुल की गैरमौजूदगी में होता था लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि अब वनडे क्रिकेट में भी शायद ही धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई याद करे.

कई ओपनर विकल्प के रुप में मौजूद

Shubman Gill makes history with double centuries — Know interesting facts about the youngest cricketer | The Financial Express

धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई राहुल, रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में टीम में इसलिए शामिल करती थी कि वे टीम के लिए ओपनिंग कर सकें और उनका अनुभव भी रोहित और राहुल की गैरमौजूदगी में टीम के काम आए. लेकिन हाल के दिनों मे बतौर ओपनर शुभमन गिल, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया है उसने धवन (Shikhar Dhawan) के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

इसके अलावा टीम इंडिया के पास के एल राहुल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी विकल्प के रुप में मौजूद और ये सभी खिलाड़ी सिर्फ एक ही जगह के लिए कंपिटिशन दे रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा के होते हुए वनडे क्रिकेट में किसी और ओपनर की तो कई सोच नहीं सकता. ऐसी परिस्थिति में धवन शायद ही अब वनडे फॉर्मेट में वापसी कर पाएं. टेस्ट और टी 20 में तो उनके लिए दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं.

वापसी पर क्या कहते हैं धवन?

Shikhar Dhawan focusing on his sweeping skills

पीटीआई से बात करते हुए टीम इंडिया में वापसी के मुद्दे पर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि, “अप डाउन जिंदगी का हिस्सा है. समय के साथ आप ऐसी परिस्थितियों को हैंडल करना सीख जाते हैं. मैंने अपना बेस्ट दिया है लेकिन कोई अगर टीम में है इसका मतलब वो मुझसे बेस्ट दे रहा है. मैं जहां भी हूँ एकदम खुश हूँ.”

धवन ने आगे कहा कि, “मैंने जिंदगी में काफी कुछ हासिल किया है इसलिए टीम में वापसी के लिए डेस्परेट नहीं हूँ. मेरे पास अभी भी वापसी का पर्याप्त मौका है और मैं अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर लगातार काम कर रहा हूँ. आगे जो होना है वो होकर रहेगा.” 

IPL 2023 में दिखेंगे धवन

IPL 2022, CSK vs PBKS: Shikhar Dhawan joins Virat Kohli in 6000-run club for Indian Premier League

शिखर धवन IPL 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. पंजाब ने उन्हें इस सत्र के लिए कप्तान बनाया है. बतौर बल्लेबाज धवन का पिछला सीजन पंजाब के साथ अच्छा गया था. धवन ने 14 मैचों में 488 रन बनाए थे. वैसे धवन ने IPL के अबतक के सभी सीजन खेले हैं और 206 मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 47 फिफ्टी और 2 शतक जड़ते हुए कुल 35.08 की औसत से 6,244 रन बनाए हैं.

धवन का अंतराष्ट्रीय करियर

T20 World Cup selection: Why big-match player Shikhar Dhawan missed out | Sports News,The Indian Express

शिखर धवन को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 5-6 सालों के दौरान बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं बावजूद इसके वे भारत के बेहतरीन ओपनर्स में शुमार किए जाते हैं. 37 साल के धवन ने भारत की ओर से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 7 शतक के साथ 2,315 रन, वनडे में 17 शतक के साथ 6,793 रन और टी 20 में 11 फिफ्टी जड़ते हुए 1759 रन बनाए हैं. धवन ने आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था.

ये भी पढ़ें- “इंजेक्शन लेकर खेलते हैं…”, रोहित-विराट जैसे बड़े खिलाड़ी खेलने के लिए लेते हैं इंजेक्शन, चेतन शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा