VIDEO: दिनेश कार्तिक ने दिखाया स्टंपिंग कर गुस्सा, तो इस कदर दिया शिखर धवन ने जवाब

Published - 30 Apr 2021, 05:57 AM

shikhar dhawan

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली। लेकिन जब दिल्ली बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने स्टंपिंग करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर गुस्सा दिखाया, तो गब्बर भी कहां शांत रहने वाले हैं, उन्होंने भी मजेदार अंदाज में जवाब दे डाला।

Shikhar Dhawan ने दिया कुछ ऐसा जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में एक ओर पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी चर्चा में है, तो वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन व दिनेश कार्तिक के बीच के बीच मजेदार झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो इस वक्त छाया हुआ है। दरअसल, हुआ यूं कि वरुण चक्रवर्ती ने गेंद फेंकी, जिसे Shikhar Dhawan ने लेग साइड में मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्‍ले पर नहीं लगी और सीधे पीछे की तरफ से विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्‍लव्‍स में चली गई। उन्‍होंने बिना देरी करे स्‍टंप उखाड़कर आउट की अपील की।

जिसके बाद दिनेश कार्तिक और Shikhar Dhawan के बीच मजेदार नोकझोंक दिखी। पहले कार्तिक ने धवन के पैरों की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा। शायद वह बोल रहे थे कि तुम लाइन से बाहर थे। इस बीच धवन भी तुरंत ही जवाब देते हुए घुटनों पर आ गए। दोनों के बीच ये मस्‍ती फैन्‍स को खूब पसंद आई। बाद में दोनों ने हंसते हुए हाथ मिलाया।

मैच में चला पृथ्वी शॉ का जादू

shikhar dhawan

आईपीएल 2021 का 25वां मैच पूरी तरह से पृथ्वी शॉ के नाम रहा। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने फील्डिंग का फैसला किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 155 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी। जवाब में जब पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आई, तो शॉ ने शिवम मावी के पहले ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 चौके लगाकर दबदबा बना लिया।

इसी तूफानी बल्लेबाजी को जारी रखते हुए शॉ ने 41 गेंदों पर 11 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली और दिल्ली को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Tagged:

दिनेश कार्तिक पृथ्वी शॉ आईपीएल 2021 वरुण चक्रवर्ती शिखर धवन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.