Shikhar Dhawan Trolled BAN vs IND

BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। आज यानि 4 दिसंबर से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा शुरू हो चुका है, जहां शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। मेजबान कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली गेंद से ही पिच पर संघर्ष कर रहे शिखर धवन सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Shikhar Dhawan ने 17 गेंदों में बनाए सिर्फ 7 रन

314609404 870954211011773 1193162260976167727 n.gif? nc cat=100&ccb=1 7& nc sid=041f46& nc ohc=7v9lHd9W28IAX

टेस्ट और टी20 से बाहर किए जा चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के ऊपर वनडे टीम से बाहर होने की भी तलवार लटक रही है। क्योंकि लगातार युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते शिखर की जगह संकरी होती जा रही है। वैसे तो उन्हें रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए देखा जाता है। लेकिन इन दिग्गजों की वापसी के बाद शिखर को अपनी जगह बनाने में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं अब धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला भी लगातार निराश कर रहा है, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में वह संघर्ष करते हुए 17 गेंदों का सामना करते हुए भी सिर्फ 7 रन बना कर आउट हो गए। ऐसे में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसमें से ज्यादातर फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर डाली है।

Shikhar Dhawan की सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी

 

यह भी पढ़ें – “भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”, Rishabh Pant के वनडे सीरीज से बाहर होने पर झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़