BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। आज यानि 4 दिसंबर से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा शुरू हो चुका है, जहां शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। मेजबान कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली गेंद से ही पिच पर संघर्ष कर रहे शिखर धवन सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Shikhar Dhawan ने 17 गेंदों में बनाए सिर्फ 7 रन
टेस्ट और टी20 से बाहर किए जा चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के ऊपर वनडे टीम से बाहर होने की भी तलवार लटक रही है। क्योंकि लगातार युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते शिखर की जगह संकरी होती जा रही है। वैसे तो उन्हें रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए देखा जाता है। लेकिन इन दिग्गजों की वापसी के बाद शिखर को अपनी जगह बनाने में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं अब धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला भी लगातार निराश कर रहा है, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में वह संघर्ष करते हुए 17 गेंदों का सामना करते हुए भी सिर्फ 7 रन बना कर आउट हो गए। ऐसे में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसमें से ज्यादातर फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर डाली है।
Shikhar Dhawan की सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी
Just as I tweeted, @BCCI's favourite player & India's son in law who is out of form yet plays every match #ShikharDhawan gets out to mediocre spin of #Hasan.
This says everything about the current state of Indian Cricket & how @BCCI just ignores talented cricketers.
— Trivedi (@Tri_man79) December 4, 2022
Shikhar dhawan today pic.twitter.com/QkMY2A7VBQ
— 👤 (@ffsSnklp) December 4, 2022
Jesy T20 main KL Rahul ny India ko cost kiya aisy hi Shikhar Dhawan ODI main kry ga 🥲😅
— M Abu Bakar Farooq Tarar (@abubakarSays_) December 4, 2022
I really miss the old #GOAT𓃵 @SDhawan25 who used to dominate the bowlers & the score board with an impressive strike rate…..
He is ruining his game by taking more time on the pitch……#INDvBAN #ShikharDhawan #IndiavBangladeshOnSonyLIV
— Nitish Kumar Singh (@Its_NitishSingh) December 4, 2022
I like Shikhar Dhawan a lot. But I believe if you are a one format player, then you should play domestic cricket as much as you can. Like Rahane and Pujara does.
— Pranay Yadav (@Pranay_525) December 4, 2022