KKR के इस खिलाड़ी के घर गूंजी बच्चे की किलकारियां, तस्वीर शेयर कर दी पिता बनने की खबर

Published - 12 Jul 2022, 06:03 AM

Sheldon Jackson

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी वरदा जैक्सन ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकार खुद शेल्डन ने दी। शेल्डन ने 12 जुलाई को सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बनने की घोषणा की। इस कपल को पहले से एक बेटा भी था। वहीं, शेल्डन के पिता बनने पर कई खिलाड़ी उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। शेल्डन के फैंस ने भी उनको शुभकामनाएं दी हैं।

Sheldon Jackson एक बार फिर बने पिता

Sheldon Jackson

शेल्डन जैक्सन को 'डैड' कहकर बुलाना वाला एक और इस दुनिया में आ गया है। हाल ही में शेल्डन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने छोटे बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में शेल्डन बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'ब्लेस्ड विद बॉय'। शेल्डन के बड़े बेटे का नाम नोआह है। शेल्डन का बड़ा बेटा कई बार क्रिकेट स्टेडियम पर अपने डैड को चेयर करते नजर आया है, वहीं अब उन्हें एक और चीयरलीडर मिल गया है।

Sheldon Jackson अगर क्रिकेटर नहो होते तो इस फील्ड में होते

Sheldon Jackson

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ने बचपन से सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया और कुछ नहीं। एक इंटरव्यू के दौरान शेल्डन ने बताया था कि अगर वे खिलाड़ी नहीं होते तो वे सड़कों पर पानीपुरी बेचा करते। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता, मैं सड़कों पर पानीपुरी बेच रहा होता। अगर क्रिकेट मुझ पर मेहरबान नहीं होता, तो मैं पानीपुरी को सड़कों पर बेच रहा होता।

ऐसा रहा है Sheldon Jackson का अब तक का करियर

Sheldon Jackson

बता दें कि शेल्डन जैक्सन अब तक 79 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में शेल्डन ने 5,947 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 19 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। 67 लिस्ट ए मैचों में 2346 रन जबकि 70 टी20 मैचों में 1534 रन बने हैं। शेल्डन जैक्सन का आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है, उन्होंने अब तक केवल 9 मैच खेले हैं। इन नौ मुकाबलों में उन्होंने 61 रन ही बनाए हैं। साल 2013 में जैक्सन आरसीबी का हिस्सा थे।

Tagged:

Sheldon Jackson News Sheldon Jackson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.