Shardul Thakur - IND vs SA

Shardul Thakur: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमंचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानि 6 अक्टूबर को खेला जा रहा है. जोकि बारिश के चलते अब 40 ओवर का रह गया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया. जिसको सही साबित करने में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अहम भूमिका निभाई. उनकी घातक गेंदबाज़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया. जिसके बाद यूज़र्स अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना कर रहे हैं.

Shardul Thakur ने पहले वनडे में बरपाया कहर

Shardul Thakur

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने गज़ब की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से एक बार फिर सबका दिल जीता है. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में वेरिएशन के चलते अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया है.

शार्दुल ठाकुर ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 4.38 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 35 रन देकर यानेमन मलान और कप्तान टेम्बा बवूमा के रूप में 2 बहूमुल्य विकेट अपने नाम की है. वहीं ठाकुर ने एक मैडन ओवर भी डाला है. ऐसे में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूज़र्स लॉर्ड ठाकुर की जमकर सरहाना कर रहे हैं, उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. वहीं कितने यूज़र्स ने तो ठाकुर के प्रदर्शन को देखते हुए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह आगामी T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर को शामिल करने की मांग भी की है.

सोशल मीडिया पर छाए Shardul Thakur