Shane Watson ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप-5 बल्लेबाज, रोहित नहीं बल्कि विराट को दी जगह

Published - 14 Apr 2022, 02:02 PM

Shane Watson Pick his Top-5 Batsman

Shane Watson Top-5 Batsman: मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है इसकी बहस छिड़ी हुई है। कभी कोई फैब-4 में खिलाड़ियों में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को जगह देकर उनकी महानता साबित करने कर तुला रहता है तो कोई बल्लेबाज की पारी या रिकॉर्ड उठाकर उसे तर्क संगत जामा पहनाने को देखता है।

फैंस के बीच इस बहस का कोई अंत नहीं है, लेकिन इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने हाल ही में दुनिया के 5 शीर्ष बल्लेबाजो को चुना है। जिसमें उन्होंने सबसे आगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ऊपर रखा है।

Shane Watson ने आईसीसी पॉडकास्ट के दौरान चुने टॉप-5 बल्लेबाज

Shane Watson picks top 5 Batsman
Shane Watson picks top 5 Batsman

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आईसीसी (ICC) के मासिक पॉडकास्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में आज के समय के 'बिग फाइव' बल्लेबाजों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को शामिल किया है। लेकिन शेन वॉटसन ने इन सबसे ऊंचा दर्जा विराट कोहली को दिया है। हालांकि विराट के बल्ले से पिछले 2 साल से शतकीय पार नहीं निकली है। इसके बावजूद शेन वॉटसन (Shane Watson) ने उन्हें सबसे ऊपर रखा है। इसके बारे में पूछे जाने पर शेन ने कहा,

"टेस्ट में मैं विराट कोहली का नाम लूंगा. वह सुपरह्यूमन हैं, वह जब खेलने के लिए जाते हैं तो उनकी उच्च तीव्रता होती है। वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हैं, उनके पास मैच पलटने की काबिलियत है। मैं हमेशा विराट कोहली को नंबर एक पर रखूंगा।"

Shane Watson के द्वारा चुनी गई बिग-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

1. विराट कोहली

Virat Kohli is the only indian batsman to score hundred in the pink ball test

इंडियन क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मॉडर्न डे लिजेंड कहा जाता है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनके पैशन की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। विराट के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक अपने करियर में 101 टेस्ट की 171 पारियों में 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक शामिल है। इसके चलते कोहली को शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपनी लिस्ट में टॉप पर रखा है।

2. बाबर आजम

Babar Azam

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को रखा है। बीते कुछ महीनों में बाबर ने क्रिकेट के फॉर्मेट में खूब रन बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 196 रनों की पारी पाकिस्तान के इतिहास की बेस्ट टेस्ट पारी मानी जा रही है। बाबर ने 40 टेस्ट की 71 पारियों में 45.98 के औसत से 2851 रन बनाए हैं

3. स्टीव स्मिथ

Steve Smith

एक अलग स्टांस के साथ बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टीव स्मिथ शेन वॉटसन (Shane Watson) की बिग फाइव की सूची में तीसरे नंबर हैं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव ने अपने देश के लिए यादगार परियां खेली है। खासकर सब कॉन्टीनेंट और स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध स्मिथ का बल्ला खूब बोलता है। उन्होंने 85 मैचों की 151 पारियों में 8010 रन बनाए हैं।

4. केन विलियमसन

New Zealand captain Kane Williamson to miss second Test against England with elbow injury | Sports News,The Indian Express

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व क्रिकेट में अपने अंदाज के लिए जाने जाने वाले केन विलियमसन को शेन वॉटसन ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह दी है। बल्लेबाजी के अलावा केन को कप्तानी के लिए भी खूब सराहना मिलती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने 86 टेस्ट की 150 पारियों में 53.57 की औसत से 7272 रन बनाए हैं।

5. जो रूट

Joe Root can challenge Alastair Cook's England record for Test runs, says Mike Atherton | Cricket News | Sky Sports

बिग-5 में सबसे नीचले स्थान पर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को रखा है। इसको लेकर वॉटसन का मानना है कि जो रूट अब पहले की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं। हालंकी रूट ने 117 टेस्ट मैचों की 216 पारियों में 49.19 की औसत से 9889 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक भी निकले हैं।

Tagged:

kane williamson Virat Kohli babar azam joe root steve smith
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.