IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है और एक के बाद एक बेहद रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच भविष्यवाणी का सिलसिला भी चल रहा है। दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन की विजेता टीम के नाम की भविष्यवाणी कर रहे हैं। अब 2008 में राजस्थान रॉयल्स को ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान शेन वॉर्न को लगता है कि इस बार टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा और दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी घर ले जा सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है IPL 2021
I know soccer is the biggest sport on the planet and cricket is second – but I absolutely love the @AFL ! Wish it was played globally and not just in a few states in Australia. Who’s winning this grand final @FOXFOOTY ??????
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 25, 2021
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को लगता है कि IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी जीत दर्ज कर सकती है। इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने DC के जीतने की बात कही है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा- लंदन के फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग। खेल के लिए आज का दिन बेहद खास है। पहले ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग का फाइनल। फिर गोल्फ का रायडर कप और इसके बाद शाम को आईपीएल। मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली आईपीएल का खिताब जीतेगी और फिर दिन का समापन मुक्केबाजी के साथ।
शेन वॉर्न की भविष्यवाणी हो सकती है सच
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2021 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था और अंक तालिका में नंबर-1 पर थी। इसके बाद यूएई लेग में भी टीम ने शानदार शुरुआत की है और अंक तालिका में पहले व दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की शेन वॉर्न की भविष्यवाणी सच हो सकती है।
पिछले सीजन में दिल्ली ने आईपीएल 2019 में 7 सालों बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, 2020 में पहली बार फाइनल खेला और अब इस बार वह ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। साल दर साल DC ने प्रगति की है और टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम और भी मजबूत हो गई है।