Shakib Al Hasan named Bangladesh Test captain

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलरांडर शाकिब अल हसन के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिसका फैसला खुद क्रिकेट बोर्ड ने किया है. उन्हें टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है. हाल ही में बांग्ला टीम को लंकाईयों के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के बाद मोमिनुल हक ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय कर लिया था. इसलिए अब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को ये बड़ी जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है.

मोमिनुल लंकाई टीम के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ने का किया फैसला

 Shakib Al Hasan Bangladesh Test captain

पूर्व टेस्ट कप्तान रहे मोमिनुल ने कहा था कि वह अपनी बैटिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं इसलिए आगे कप्तानी जारी रखना नहीं चाहते हैं. इसलिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं शाकिब (Shakib Al Hasan) को कप्तानी जैसी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

आपको बता दें पहले बांग्लादेश ने साल 2019 में मोमिनुल हक को उस दौरान कप्तानी सौंपी थी, जब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर आईसीसी ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में फंसने के बाद बैन लगाया था. अपने कार्यकाल में मोमिनुल हक ने बांग्लादेश को तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कराई है. हाल ही में न्यूजीलैंड को उसके घर में दी ऐतिहासिक शिकस्त भी शामिल है.

मोमिनुल की कप्तानी कुछ नहीं रहा है टेस्ट का रिकॉर्ड

Mominul Haque

मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश टीम ने कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 3 टेस्ट में बांग्ला टीम को जीत मिली है. वहीं 2 मुकाबले टेस्ट पर ड्रॉ हुए हैं और 12 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है.