Shakib Al Hasan-ICC

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) को बीते बुद्धवार को बड़ी खुशखबरी मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी (ICC) ने एक बड़े खिताब से सम्मानित किया है. क्या है इससे संबंधित पूरी खबर, उसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.

बांग्लादेशी क्रिकेटर को मिली बड़ी उपलब्धि

Shakib Al Hasan

दरअसल बुद्धवार को इन दोनों खिलाड़ियों को खेल के तीनों फॉर्मेट में पुरुष और महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अहम योगदान की वजह से हाल ही में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज जीती थी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे वनडे मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट अपने नाम करने के साथ नाबाद 96 रन की पारी खेली थी.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज पर भी कब्जा किया था. वह आईसीसी (ICC) पुरुष टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शाकिब अल हसन ने जुलाई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पीछे करते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. हाल ही में बांग्लादेश ने 5वें टी20 (BAN vs AUS) मैच में कंगारू टीम को 60 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी. साथ ही श्रृंखला पर 4-1 से कब्जा भी किया था.

वेस्टइंडीज की ये महिला क्रिकेटर बनी आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

photo 2021 08 12 11 07 02

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 4 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले दुनिया के वो पहले स्पिन गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यह चौथी बार है जब उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. वहीं बात करें वेस्टइंडीज की तो टेलर के नेतृत्व में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार का आइना दिखाया है.

photo 2021 08 12 11 07 54

टीम को सीरीज में जीत दिलाने के साथ ही उन्होंने अपनी साथी हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को पीछे छोड़ते हुए महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान के खिलाफ 4 ODI में टेलर ने 79.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 175 रन बनाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने 3.72 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट भी झटके थे. वह जुलाई में आईसीसी की महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों और आलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप पर थीं.