"2 दिन में सब सुधार दूंगा", नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाहते हैं शाकिब अल हसन, बांग्लादेश बोर्ड को दे डाली ऐसी नसीहत
"2 दिन में सब सुधार दूंगा", नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाहते हैं शाकिब अल हसन, बांग्लादेश बोर्ड को दे डाली ऐसी नसीहत

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. क्योंकि साल 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरूआत की गई थी लेकिन यह लीग दुनियां की और घरेलू लीगों की तरह ज्यादा मशहूर नहीं हो पाई. यही वजह है कि शाकिब ने अनिल कपूर की फिल्म नायक का उदाहरण देते हुए BPL में सुधार करने पर बोल्ड बयान दिया है.

Shakib Al Hasan ने BCB का उड़या मजाक

ipl 2022

आईपीएल की तर्ज पर दुनिया पर में घरेलू टी20 लीगों की शुरूआत की गई. जिसमें से एक नाम बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BBL) का भी है. जिसकी शुरूआत साल 2012 में हुई थी. लेकिन यह लीग 12 सालों में कोई खास बुलंदियों पर नहीं पहुंच पाई. जिसे लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म नायक का किरदार निभाते की इच्छा जताई है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

 ”अगर वे मुझे बीपीएल का सीईओ बना देते हैं तो मैं एक या दो महीने में सबकुछ ठीक कर दूंगा. आपने नायक फिल्म देखी है ना? अगर आप सच में कुछ करना चाहते हैं, तो आप एक दिन में ही कर सकते हैं. मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और ऑक्शन कराऊंगा. और बीपीएल को फ्री टाइम के लिए होल्ड करूंगा.”

शाकिब BPL में करना चाहते हैं सुधार

Shakib Al Hasan11 1

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में विदेशी खिलाड़ियों को कम देखा जाता है. वहीं खिलाड़ियों को वह सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाती जो एक नेशनल खिलाड़ी को मिलनी चाहिए. फॉर्मेट 6 जनवरी से शुरू हो रहा है. लेकिन मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि अभी तक जर्सी तैयार नहीं है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इन समस्याओं पर अपनी राय रखते हुए कहा,

“मैंने ख़बर देखी कि जर्सी अभी तैयार नहीं है. यह बहुत ख़राब हालात हैंमारे पास सारी मॉर्डन टेक्नॉलजी होगी, इसमें बड़े ब्रॉडकास्टर होंगे और इसके मैच होम और बाहर के वेन्यू पर कराए जाएंगे. मुझे नहीं पता कि बीपीएल का क्या स्टैंडर्ड है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हम इस टूर्नामेंट को सफल बना सकते थे या बना नहीं पाए.”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… मोहम्मद कैफ के भाई ने रणजी ट्रॉफी में उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे, 30 चौके की मदद से जड़ा दोहरा शतक

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...

3 replies on ““2 दिन में सब सुधार दूंगा”, नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाहते हैं शाकिब अल हसन, बांग्लादेश बोर्ड को दे डाली ऐसी नसीहत”

Comments are closed.