TNPL 2022: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कोहराम मचाया हुआ है। लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 400 से अधिक रन बनाए गए थे, अंत में कोवई किंग्स ने जीत अपने नाम की, जिसमें सबसे अहम किरदार शाहरुख खान का रहा। उन्होंने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने के लिए आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी।
Shahrukh Khan ने आखिरी ओवर में पलटा मैच का रुख
कोवई किंग्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स मुकाबला बेहद नाटकीय अंदाज में अपने अंजाम तक पहुंचा था। जिसका पूरा श्रेय शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जाता है। रॉयल किंग्स के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए नेल्लई किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद शाहरुख खान ने रौद्र रूप अपनाया हुआ था, वे शुरुआती 4 गेंदों में ही लक्ष्य को हासिल करना चाहते थे।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पहली 3 गेंदों में 13 रन बटोरकर मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था। लेकिन चौथी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने एक गलती कर दी, क्योंकि 5वीं गेंद पर उनका साथ खिलाड़ी आउट हो गए। हालांकि इसके बाद आए बल्लेबाज ने दबाव में 1 रन चुराया और कोवई किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं Shahrukh Khan
शाहरुख खान को आईपीएल से घातक फिनिशर की उपाधि मिली थी, साल 2021 में उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली थी। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में अगले बड़े नाम के रूप में देखा जा रहा था, इस साल का आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शुहरुख खान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नैशनल टीम की चौखट पर पहुँच गए थे।
भारतीय लीग के 15वें सीजन में उन्हें 9 करोड़ की कीमत पर पंजाब किंग्स फ्रेंचाईजी ने अपने साथ जोड़ लिया था, लेकिन खान इस साल कुछ खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें प्लेइंग एलेवन से ड्रॉप भी कर दिया गया था। अब शाहरुख ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक बार फिर अपनी पुरानी लय दिखाते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश कर दिया है।