VIDEO: 'मुझे उस लेवल का नहीं बनना है कोच', फैन के सवाल पर शाहिद अफरीदी ने दिया अजीबो-गरीब बयान

Published - 26 Feb 2022, 02:52 PM

PCB पर फूटा शाहिद अफ्रीदी का गुस्सा, इस खिलाड़ी को ODI टीम में शामिल करने पर जताई नराजगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाते हैं. खासकर अपने बयानों को लेकर वो आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से इंजरी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद इस टूर्नामेंट को हमेशा के लिए अलविदा भी कहा था. ये इस लीग का 7वां सीजन है जिसका फाइनल लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होना है. पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी इस दौरान कुछ मैचों में दिखे थे. लेकिन, अब वो क्रिकेट पंडित की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के अलावा किसी भी टीम को कोचिंग देना पसंद नहीं

 Shahid Afridi Stetement on Coaching

दरअसल हाल ही में आया पूर्व क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है जिसमें कोचिंग को लेकर एक फैन के सवाल का अफरीदी जवाब दे हुए दिखाई दे रहे हैं. एक फैन ने ट्विटर के जरिए उनसे सवाल किया था,

'लाला, अगर आपको मौका मिले तो पाकिस्तान के अलावा आप दुनिया की किस टीम को कोचिंग देना पसंद करेंगे?

इस सवाल के जवाब में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा,

'मैं कोचिंग पाकिस्तान के अलावा, मुझे उस लेवल पर कोचिंग करनी ही नहीं है. मैंने माइंड ही नहीं बनाया उस टीम पर, उस लेवल पर कोचिंग देने का. हां, लेकिन आप मुझे अंडर-14, अंडर 16, अंडर-19 यहां तक कि ए टीम की कोचिंग करवा लीजिए, मैं अपनी दिलचस्पी दिखाउंगा लेकिन उससे ऊपर वाले लेवल पर नहीं.'

कोचिंग में नहीं इस पूर्व क्रिकेटर को कोई भी दिलचस्पी

 Shahid Afridi Stetement

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, 'इससे ऊपर वाले लेवल पर नतीजा चाहिए. वहां पर कोच नहीं, मेन मैनेजमेंट करने वाला चाहिए.' फिलहाल पूर्व क्रिकेटर के इस बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि आने वाले भविष्य में किसी भी सीनियर अंतर्राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे.

बात करें इस ऑलराउंडर के क्रिकेटर करियर की तो अपने दौर में वो शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में आते थे. जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भी मशहूर थे. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन, इन दिनों राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं.

Tagged:

Shahid Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.