पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक साथ कई मुकाबले खेले हैं। इन दोनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। यह दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी (Shahid Afridi) अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में अख्तर के कप्तान रहे अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शोएब अख्तर का वर्णन करने के लिए एक प्रशंसक के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया।
‘वह एक पूरी किताब हैं’: Shahid Afridi
शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के लिए कहा कि उनका एक शब्द में वर्णन नहीं हो सकता है, वह पूरी एक किताब हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अख्तर अपने समय के दौरान एक मैच विजेता थे और उन्होंने अपनी तेज गेंदों से प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर काफी इम्पैक्ट डाला। शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से कहा,
‘आप एक शब्द में उनका वर्णन नहीं कर सकते, वह एक पूरी किताब है! मैंने कई युगों में खेला है, मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है लेकिन शोएब अख्तर की ताकत और बहादुरी ने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल कर रखा। उनका सामना करते समय बल्लेबाज काफी दबाव में रहते थे। वह एक मैच विजेता थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ हासिल किया।’
‘इस उम्र में ये इश्क आसान नहीं आसन है!’: Shahid Afridi
साल 2018 में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। लेकिन इसके बाद भी वह टी20 लीग खलेते रहे। बता दें कि, हाल ही में हुए पीएसएल 2022 का वह हिस्सा थे, जो उनका आखिरी टूर्नामेंट था जैसा कि उन्होंने पहले घोषणा की थी। वैसे 42 साल वर्षीय अफरीदी को फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट के बीच में ही हटना पड़ा। इसके बाद अख्तर ने अफरीदी को मजेदार सलाह दी थी। अख्तर ने कहा था,
‘रेस्ट करो लाला। इस उम्र में ये इश्क आसान नहीं आसन है।’