Shafali Verma Crying After Winning U19 World Cup

विमेंस अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से शर्मानाक हार थामाई। इस जीत के साथ ही महिला भारतीय टीम ने पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

शेफाली एंड कम्पनी ने 68 रनों के टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में आसानी से हासिल किया। इसी कड़ी में भारतीय टीम की महिला कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) प्रेजेंटेशन के दौरान भावुक हो गई है और उनकी आंखो से आंसू देखने को मिले है। जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसी के साथ ही उन्होंने अपनी टीम की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े है।

Shafali Verma की आखों में आए आंसू

Image

भारत और इंलैंड के बीच खेले रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत पहली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब हुआ है। इस टीम की कमान सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के हाथो में थी। यह जीत उनकी जिंदगी की सबसे यादगार जीत में से एक है।

जिसे वह शायद ही कभी भुलाने से भी भुला पाएंगी। लेकिन, इसी बीच जबरदस्त जीत के बाद शेफाली वर्मा भावुक हो गई है और उनकी आंखो में आंसु देखे गए है। इसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शेफाली का यह पूरा विश्व कप बेहद शानदार गुजरा है। उन्होंने इस सीजीन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 बार अर्धशतकीय पारी खेली है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वह 11 गेंदो में 15 रन ही बना सकी। इसी के साथ ही शेफाली ने एक भावुक कर देने वाला बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि,

“जिस तरह से सभी लड़कियां परफॉर्म कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, मैं बहुत खुश हूं। मुझे अच्छा लग रहा है। स्टाफ के लिए धन्यवाद, जिस तरह से वे हर रोज हमें समर्थन दे रहे हैं और हमें बता रहे हैं कि हम यहां कप के लिए आए हैं और उनकी वजह से हम यहां हैं। हम सब उनका धन्यवाद करते। खिलाड़ी मुझे काफी सपोर्ट कर रहे हैं।”

“मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद और कप जीतने पर वास्तव में खुशी हुई। वह (श्वेता शेहरावत) बेहतरीन रही हैं और उन्होंने स्टाफ की सभी योजनाओं का पालन किया है। सिर्फ वो ही नहीं, अर्चना, सौम्या और मैं वास्तव में किसी का नाम नहीं ले सकते, लेकिन वे सभी अविश्वसनीय हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह एकमात्र टूर्नामेंट है जो वह दक्षिण अफ्रीका में इस सीजन में लेने जा रही है। 

यहां देखें वीडियो – 

भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup Final Scores: आज मिलेगा वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, इंग्लैंड से महाजंग - india vs england final match live scores in

कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना  मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए। इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शेफाली और सोनम यादव को मिले। वहीं भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।