World Record: स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड के मैच में लगे 29 छक्के और 34 चौके, जमकर हुई रिकार्ड्स की बारिश

Published - 17 Sep 2019, 12:10 PM

खिलाड़ी

स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड के बीच 6 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेले और बाउंड्रीज की झड़ियां लगा दी। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 63 बाउंड्रीज लगाईं। जिसमें 37 बाउंड्री स्कॉटलैंड तो 26 बाउंड्री नीदरलैंड ने लगाईं। इतना ही नहीं इस मैच में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास में छठा सर्वाधिक स्कोर भी खड़ा किया गया।

स्कॉटलैंड ने बनाए ताबड़तोड़ रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर छक्के-चौकों की बारिश करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 252 रन बना डाले। जानकारी के लिए बता दें, कि यह स्कोर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास में छठा सर्वाधिक स्कोर है। जिसमें ओपनिंग जोड़ी जॉर्ज मुनसे और कप्तान काइल कोइजर ने मिलकर 200 रनों की साझेदारी की। जो अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में तीसरा हाईएस्ट स्कोर है।

मुनसे और कोइजर ने क्रमश: 5 चौके और 14 छक्के, 11 चौके और 5 छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज मुनसे ने 27 गेंदों में अपनी हाफ सैंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद उन्होंने खेल की रफ्तार को बढ़ाते हुए मात्र 41 गेंदों पर ही शतक जड़ते हुए कुल 127 रनों की पारी खेली।

आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मुनसे ने एक ओवर में 32 रन बनाए। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक ओवर में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के युवराज सिंह ने बनाए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के ओवर की 6 बॉलों पर 6 छक्के लगाकर 36 रन जुटाए थे।

नीदरलैंड ने शुरूआत में ही खो दिए अहम विकेट्स

जॉर्ज मुंसे

स्कॉटलैंड के बनाए 252 रनों के भारीभरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने प्रयासों में कमी नहीं की। खराब शुरुआत से उबरते हुए टीम ने कप्तान पीटर सीलार ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरी छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल सका। लेकिन कप्तान टीम को जीत दिलाने के लिए आखिर तक मैदान पर बने रहे और 96 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

हालांकि नीदरलैंड ने यह मैच 58 रन से हारा लेकिन नीदरलैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए खूब छक्के-चौके लगाए। अब सीरीज का तीसरा टी 20 मैच आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें, सीरीज का पहला मैच बिना एक भी बॉल डाले बारिश के कारण धुल गया था।

Tagged:

आयरलैंड
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.