newzealand vs scotland

SCO vs NZ Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –One-off ODI, 2022

SCO vs NZ One-off ODI, 2022 मैच डिटेल्स:

dublin cricket ground

SCO vs NZ के बीच खेले जाने वाला एकमात्र एकदिवसीय मैच 31 जुलाई को Grange Cricket Club, Raeburn Place, Edinburgh, Scotland में खेला जाएगा। यह मैच 3:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  मैच प्रीव्यू:

दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड टीम को 102 रन के विशाल अंतर से  हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम में T20 फॉर्मेट में 254 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है यह T20 फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर है। स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले से पहले 3 मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है इस मैच में भी NZ टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

न्यूजीलैंड टीम के तरफ से माइकल ब्रेसवेल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। दूसरी और स्कॉटलैंड टीम को इस मैच में मैथ्यू क्रॉस, गेविन मेन जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है अगर इस मैच में स्कॉटलैंड टीम अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करती है तो दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 278 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं। 

संभावित एकादश SCO:

क्रिस्टोफर मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन (c), मैथ्यू क्रॉस (wk), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफ़यान शरीफ, गेविन मेन, हमज़ा ताहिर।

संभावित एकादश NZ:

मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर (wk), माइकल रिपन, मिशेल सेंटनर (c), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकर।

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

मार्टिन गप्टिल; इस साल एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने अभी तक 280 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है इस मैच में भी यह तेजी से रन बना सकते हैं। 

माइकल ब्रेसवेल; इन्होंने न्यूजीलैंड टीम के तरफ से एकदिवसीय मैचों में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 194 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं इस मैच में यह ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे।

गेविन मेन; इस साल एकदिवसीय मैचों में स्कॉटलैंड टीम के तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं। 

ग्लेन फिलिप्स; इन्होंने इस साल 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 101 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं न्यूजीलैंड टीम के तरफ से ड्रीम टीम में इनका चयन करना सही निर्णय साबित हो सकता है। 

मैथ्यू क्रॉस; इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था इस साल एकदिवसीय मैचों में 207 रन बना चुके हैं ये काफी प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं इस मैच में ड्रीम टीम ने स्कॉटलैंड टीम के तरफ से यह प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे। 

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:ग्लेन फिलिप्स, मार्टिन गप्टिल, डेन क्लीवर

उपकप्तान:माइकल ब्रेसवेल,ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20220731 091912 407

विकेटकीपर; डेन क्लीवर,मैथ्यू क्रॉस

बल्लेबाज: रिची बेरिंगटन,ग्लेन फिलिप्स, मार्टिन गप्टिल,कैलम मैकलियोड

आल राउंडर;माइकल ब्रेसवेल,सफ्यान शरीफ

गेंदबाज; ​​ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, गेविन मेन

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20220731 091916 481

विकेटकीपर; डेन क्लीवर,मैथ्यू क्रॉस

बल्लेबाज: रिची बेरिंगटन,ग्लेन फिलिप्स,कैलम मैकलियोड,फिन एलन

आल राउंडर;माइकल ब्रेसवेल,सफ्यान शरीफ

गेंदबाज; ​​ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, गेविन मेन

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  विशेषज्ञ सलाह:

पिछले कुछ मुकाबला पर नजर डाली जाए तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है औसत स्कोर इस मैदान पर 270-280 रन के बीच रहा है इसलिए इस मैच में ज्यादा रन बनने की संभावना है। माइकल ब्रेसवेल,ईश सोढ़ी ग्रैंड टीम में कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

SCO vs NZ One-off ODI, 2022  संभावित विजेता:

NZ के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live

Ashish Khudania

Am a blog writer