सौरव गांगुली के नाम दर्ज है कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिसके आस पास भी नहीं है धोनी और विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व् कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है. दुनिया भर से लोगों द्वारा गांगुली को जन्मदिन की बधाईयाँ मिल रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बंगाल के इस टाइगर का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में ही हुआ था.

Related image

अगर दादा की अंतराष्ट्रीय कैरियर पर नजर डाला जाये तो दादा यानी सौरव गांगुली का अंतराष्ट्रीय कैरियर साल 1992 से साल 2008 तक रहा था. सौरव गांगुली साल 2000 से साल 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे. गांगुली का नाम दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में लिया जाता है.

सौरव गांगुली का टेस्ट कैरियर:

Image result for sourav ganguly

दादा ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 7212 रन हैं जिसमे दादा ने 16 शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा दादा के नाम 32 विकेट भी दर्ज है.

सौरव गांगुली का वनडे कैरियर:

गांगुली ने अपने वनडे कैरियर में कुल 311 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 11363 रन बनाए हैं, जिसमे गांगुली के नाम 22 शतक और 100 विकेट भी शामिल है.

Image result for sourav ganguly

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में चौथे स्थान पर हैं. इस मामले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर जबकि दुसरे स्थान पर जयसूर्या का है और तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक का है.

आपको बता दें कि सचिन और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी ने भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इनकी जोड़ी ने सबसे ज्यादा 6609 रन और 21 शतक बनाए हैं जो अपने आप में एक अलग ही रिकॉर्ड है.