Saud Shakeel troll After poor bowling vs ENG

“इसकी तो अंग्रजों ने रेल बनाकर रख दी”, एक ही ओवर में सऊद शकील ने लुटाए 24 रन, तो भारतीय फैंस उड़ाया जमकर मजाक∼

Saud Shakeel: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 1 दिसंबर यानि आज खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. 233 रन के स्कोर पर जाकर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा.

वहीं इसके बाद ओली पॉप और हैरी ब्रूक के बीच में भी एक अच्छी साझेदारी हुई. इसी बीच ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ सऊद शकील (Saud Shakeel) एक ओवर में ही 6 चौके जड़ दिए. जिसके चलते अब शकील को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Saud Shakeel

Saud Shakeel

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सऊद शकील को एक ओवर में ही 6 चौके जड़ दिए. यानि शकील की हर एक गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया है.

ऐसा करना T20 क्रिकेट में ही बहुत बड़ा माना जाता है. लेकिन ब्रूक ने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर दिखाया. सऊद ने इस टेस्ट मैच में अब तक कुल 2 ओवर डाले हैं. जिसमें उन्होंने 15 की खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 30 रन लुटाए हैं. वहीं अब उनके एक ही ओवर में 6 चौके खाने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Pavanve84840455/status/1598271433846583297?s=20&t=tcOHx6pGUYmWayo_pa3iBg

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने टी10 लीग में हरभजन सिंह की उड़ाई धज्जियां, जमकर कर डाली कुटाई