शतक जड़ने के बाद रो पड़े सरफराज अहमद, तो स्टैंड में मौजूद पत्नी ने लुटाया जमकर प्यार, वायरल हुआ जश्न का VIDEO
Published - 06 Jan 2023, 12:40 PM

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 2 जनवरी से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसका आखिरी दिन यानी आज 6 जनवरी को खेला जा रहा है.वहीं इस श्रृंखला में पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद को मोहम्मद रिज़वान से ऊपर चुना गया था. उन्हें तकरीबन 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला था. जिसके चलते उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. सरफ़राज़ ने पहले मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा था.
दूसरे मैच की पहली पारी में भी शानदार अंदाज़ में फिफ्टी लगाई थी. ऐसे में अब उन्होंने (Sarfaraz Khan) दूसरी पारी में एक लाजवाब शतक भी ठोक डाला. जिसके बाद वह मैदान पर इमोशनल हो गए. वहीं उनकी पत्नी स्टैंड्स में बैठे उनका हौसला बढ़ती हुई नज़र आई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है.
Sarfaraz Ahmed ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया अपना शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में गज़ब अंदाज़ में वापसी की है.
हालांकि शतक जड़ने के बाद मैदान पर सरफ़राज़ भावुक हो गए. पहले तो वह बहुत दूर तक दौड़े फिर उसके बाद उन्होंने ज़मीन पर मुक्के मार कर अपना एग्रेशन दिखाया. फिर अहमद ने अपना हेलमेट चूमा और बल्ला भी हवा में लहराया. इतना ही नहीं बल्कि स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी भी ख़ुशी के मारे में फूले नहीं समा रही थी. वह ख़ुशी के मारे अपनी सीट से उठकर उछलने लगी थी. वहीं बाबर आज़म भी सरफ़राज़ के लिए जमकर तालियां बजा रहे थे. ऐसे में अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा चर्चा में चल रहा है.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 6, 2023
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 6, 2023
सरफ़राज़ अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा अपना चौथा शतक
35 वर्षीय सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा है. इतना ही नहीं बल्कि सरफ़राज़ अभी भी पिच पर नाबाद खड़े हैं. अहमद ने खबर लिखने तक 154 गेंदों का सामना कर 70.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला है.
यह भी पढ़े: इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठे घूरते नजर आए हर्षल पटेल, प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलने पर छलका दर्द
Tagged:
PAK vs NZ PAK vs NZ 2023 सरफराज अहमद Sarfaraz Ahmed