भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन मौका मिलने पर संजू ने टीम इंडिया शानदार पारियां खेली है. लेकिन वह इंजरी से टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने वापसी के लिए NCA में कड़ी मेहनत की.
सैमसन इन दिनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस बात की पुष्ठी उन्होंने अपने खुद सोशल मीडिया पर की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिला के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहलेबड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें इस टीम के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
Sanju Samson को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में केरला ब्लास्टर्स एफसी ( KBFC) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वहीं अब राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू मैदान पर क्रिकेट के बाद इस क्लब और उसके मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टॉप-फ्लाइट टीम का मानना है कि संजू केरल में युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं और एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होने से उनका प्रभाव बढ़ेगा.
ബ്ലാസ്റ്റേഴ്സ് കുടുംബത്തിലേക്ക് സ്വാഗതം സഞ്ജു 💛
Yellow Army, let’s give @IamSanjuSamson a 𝙜𝙧𝙖𝙣𝙙 𝙬𝙚𝙡𝙘𝙤𝙢𝙚 as he joins us as our 𝗕𝗿𝗮𝗻𝗱 𝗔𝗺𝗯𝗮𝘀𝘀𝗮𝗱𝗼𝗿! 🔥🙌#ഒന്നായിപോരാടാം #KBFC #KeralaBlasters pic.twitter.com/cpO1yw2dD8
— Kerala Blasters FC (@KeralaBlasters) February 6, 2023
इस टीम के जुड़ने के बाद संजू सैमसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

क्रिकेट संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केरला ब्लास्टर्स एफसी (KBFC) फुटबॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. जिसके बाद संजू ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्हें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल देखना भी काफी पसंद था क्योकि उनके पिचा पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे. उन्होंने ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अपनी राय साझा करते हुए कहा.
“मैं हमेशा एक उत्साही फुटबॉल प्रशंसक रहा हूं. जैसा कि मेरे पिता एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे, फुटबॉल हमेशा मेरे दिल के करीब का खेल रहा है. मैं केरल ब्लास्टर्स एफसी का ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस राज्य में फुटबॉल के गौरव को वापस लाने के लिए क्लब ने अपनी स्थापना के बाद से बहुत कुछ किया है. मैं खेल को विकसित करने के लिए क्लब के लिए अपनी भूमिका के लिए तैयार हूं.”
यह भी पढ़े: IPL और BBL जैसी बड़ी लीग जल्द होंगी बंद! सौरव गांगुली के इस दावे ने मचाई सनसनी
Comments are closed.