भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय टीम इंडिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर उन्हें प्लेइंग एलेवन में लगातार जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा हुआ था।
हर कोई उन्हें खेलता देखने का इच्छुक था, जिसके चलते यह भी कहा जाने लगा था कि बीसीसीआई ने संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी की है। क्योंकि विश्व की किसी भी टीम में उन्हें आराम से जगह मिल सकती है। इस बीच खबर सामने आई है कि उन्हें विदेशी टीम की ओर खेलने का प्रस्ताव भी मिला है।
Sanju Samson को विदेशी टीम से खेलने का मिला प्रस्ताव
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की ओर से खेलने का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के अनुआर आयरिश बोर्ड की ओर से भारतीय खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग एलेवन में शामिल करने की गारंटी दी गई है। हालांकि संजू सैमसन की ओर से यह ऑफर सिरे से ठुकरा दिया गया है।
संजू (Sanju Samson) ने आयरलैंड का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह हर हाल में भारत की ओर से खेलना चाहेंगे। इसके अलावा वह किसी और देश की ओर से खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
यह भी पढ़ें – इस खिलाड़ी के साथ हो रही है Sanju Samson से भी बड़ी नाइंसाफी, लगातार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा ने किया नजरअंदाज
Sanju Samson ने साल 2015 में किया था टीम इंडिया की ओर से डेब्यू
आपकी जानकारी के लिया बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में परदर्पण किया था। हालांकि उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए, साथ ही वह दिए गए अवसर पर अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे। लेकिन मौजूदा समय में वह सफेद गेंद के खेल में भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है।
साल 2022 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 10 पारियों में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर एक सिर्फ वनडे मुकाबला खेलने का मौका जिसमें उन्हें मुश्किल परिस्थति में 36 रन का अहम योगदान दिया। बात की जाए टी20 क्रिकेट की तो इस साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही उन्हीं की सरजमीं पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें – टीम इंडिया से नजरअंदाज किए गए Sanju Samson की खुली किस्मत, बनाए गए इस टीम के कप्तान
Comments are closed.