IND vs WI: T20 सीरीज के आगाज से पहले आई खुशखबरी, KL की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में मिली जगह

Published - 29 Jul 2022, 07:00 AM

Sanju Samson Added To India T20I Squad As KL Rahul’s Replacement in IND vs WI

Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. लेकिन, उससे पहले ही टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट आई है. सीरीज के आगाज से पहले ही केएल राहुल का स्क्वॉड से पत्ता कट गया था. ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया है. इससे पहले उनका नाम टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें इस श्रृंखला में शामिल करने का फैसला किया है.

संजू सैमसन को हुई चांदी, केएल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टी20 टीम में हुए शामिल

Sanju Samson

शुक्रवार (29 जुलाई) को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा और उससे पहले केएल राहुल की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से जोड़ा गया है. इससे पहले उन्हें हाल ही में कैरेबियाई टीम के खिलाफ समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, T20I टीम में उन्हें इस दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था.

कोरोना के चलते टी20 स्क्वॉड से बाहर हुए केएल

KL Rahul out of T20 Squad against WI

बात करें केएल राहुल की तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I टीम के लिए चुना गया था. लेकिन, उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर थी. ऐसे में सीरीज के आगाज से पहले ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई जिसके चलते उन्हें स्क्वॉड से ही बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद से ही वो इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. हाल ही में जर्मनी से ग्रोइन सर्जरी कराकर वापस लौटे हैं. लेकिन, भारत के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए हैं.

शुक्रवार को बीसीसीआई ने सैमसन को टी20 टीम में किया शामिल

Sanju Samson

केएल के पास विंडीज दौरे पर एक बेहतर मौका था लेकिन, कोरोना महामारी ने उनसे ये मौका भी छीन लिया. इसलिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया. फिलहाल अभी तक भारतीय बोर्ड ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वहीं देखने वाली दिलचस्प बात तो ये होगी कि क्या सैमसन को टी20 सीरीज में खेलना का मौका मिलता है या फिर वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे.

Tagged:

IND vs WI T20 series 2022 Sanju Samson Latest News Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.