KKR vs RR: जीत के बाद संजू सैमसन ने बताई क्या थी इस पिच पर उनके टीम की रणनीति

Published - 24 Apr 2021, 06:41 PM

संजू सैमसन

आईपीएल (IPL) 14 का 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें आरआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ राजस्थान के 4 अंक हो गए हैं. टॉस हारकर कोलकाता की टीम ने पहले खेलकर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 18.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. सीजन में दूसरा मैच जीत कर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम की तारीफ की.

मैं स्थिति के अनुसार ही खेलता हूं : संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू (Sanju Samson)

कोलकाता के खिलाफ 6 विकेट से मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए कहा -

" यह वास्तव में शानदार खेल था. युवा और सीनियर सभी गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वैसे मुझे इस टीम की कप्तानी करने में मजा आ रहा है. मुझे लगता है कि आप क्रिस मोरिस की आँखों में देखकर समझ सकते हैं कि वो बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं. मेरे सोचने का तरीका अलग है, अमिन कभी एक ही मानसिकता के साथ नहीं आता.

मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं, लेकिन आजकल अथिति के अनुसार ही खेलता हूं और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करता हूं. चेतन सकारिया बिल्कुल अलग इंसान है, वह हमेशा शांत रहता है. राजस्थान के लिए यह बहुत अच्छा है. वह इस टूर्नामेंट और बड़े मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उम्मीद है कि वह भविष्य में टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते रहेंगे. अब हम सब एक दिन की छुट्टी लेंगे और फिर अगले मैच की योजना बनाएंगे."

अगला मुकाबला मुंबई से होगा

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आज का मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स के 4 अंक हो गए हैं. अब उनका मुकाबला 29 अप्रैल को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ होगा. यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अभी तक 23 मैच खेले हैं. जिसमें से दोनों ने ही 11-11 मैचों में सफलता हासिल की है वहीं 1 मैच दोनों के बीच बेनतीजा रहा है. ऐसे में 29 अप्रैल का मैच जीतकर राजस्थान और मुंबई मैच जीतकर एकदूसरे पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करेंगी.

Tagged:

ओएन मॉर्गन आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राईडर्स संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.