विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। केरल से आने वाले इस खिलाड़ी ने अपने आकर्षक बल्लेबाजी के अंदाज से सभी का दिल जीता है। जिसके चलते उनकी नैशनल टीम में शामिल करने की मांग हमेशा तेज रहती है।
आखिरी बार उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था, हालांकि प्लेइंग एलेवन में उम्मीद के मुताबिक ज्यादा मौके नहीं दिए गए। लेकिन कहते हैं ना पानी अपना रास्ता खुद बना लेता है, इसी प्रकार संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रतिभा भी फैंस के दिलों में उतरने की जगह बना ही लेती है। कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले ही मैच में कर दिखाया है।
Sanju Samson ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में जड़ी फिफ्टी
केरल के कप्तान के रूप में रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खेल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने झारखंड के खिलाफ पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ डाली है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां सलामी बल्लेबाज रोहन प्रेम और रोहन कुन्नुमल ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए ही 90 रन की साझेदारी कर डाली थी।
हालांकि इस साझेदारी के बाद केरल की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने मात्र 8 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मुश्किल परिस्थति में संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और रोहन प्रेम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इस बीच संजू ने 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। खबर लिखने तक सैमसन की पारी जारी है और उन्होंने 57 रन बना लिए हैं। जबकि केरल 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें – Sanju Samson को इस क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, सभी मैच में खिलाने की भी दी गारंटी
भारतीय टीम में मिलते हैं कम मौके
आपकी जानकारी के लिया बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में परदर्पण किया था। हालांकि उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए, साथ ही वह दिए गए अवसर पर अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे। लेकिन मौजूदा समय में वह सफेद गेंद के खेल में भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है।
साल 2022 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 10 पारियों में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर एक सिर्फ वनडे मुकाबला खेलने का मौका जिसमें उन्हें मुश्किल परिस्थति में 36 रन का अहम योगदान दिया। बात की जाए टी20 क्रिकेट की तो इस साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही उन्हीं की सरजमीं पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें – इस खिलाड़ी के साथ हो रही है Sanju Samson से भी बड़ी नाइंसाफी, लगातार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा ने किया नजरअंदाज