sanjay dutt

क्रिकेट की दिवानगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. भारत में क्रिकेट को चाहने वालों की फेहरिश्त लम्बी है. आम इंसान हो या खास हर कोई किसी न किसी क्रिकेटर का फैन है. हर दूसरा भारतीय क्रिकेट को फॉलो करना नहीं भूलता है . बॉलीवुड का तो क्रिकेट से कनेक्शन बहुत पुराना है. बॉलीवुड में भी क्रिकेटप्रेमियों की कोई कमी नहीं है ऐसा हम कई मौके पर देख चुके हैं.

अब बॉलीवुड सुपर स्टार संजय दत्त ने भी अपने क्रिकेट प्रेम को जाहिर करते हुए अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है. संजय दत्त भारतीय क्रिकेट के एक बड़े प्रशंसक है ऐसा उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से स्वीकार है. टीम इंडिया का हौसलाफजाई करना संजू बाबा कभी नहीं भूलते.

134084849 1

अभी हाल ही में कलर्स टीवी चैनल के एक प्रोग्राम में संजू बाबा शिरकत करने पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने चहेते क्रिकेटर के नाम से पर्दा उठाया. यहां संजय दत्त ने कहा कि “सचिन तेंदुलकर मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद है.” 58 वर्षीय दत्त ने खुलासा किया कि जब सचिन तेंदुलकर 90 के दशक में बल्लेबाजी करते थे तो वह वाशरूम में जाने के लिए भी इंतज़ार कर लिया करते थे. अभिनेता ने कहा कि ‘ओवर-ब्रेक और विज्ञापनों ने उनके लिए इसे और भी खराब कर दिया.’

दुनिया भर में हैं सचिन के फैन्स
90984 sachin tendulkar 700सचिन तेंदुलकर न केवल संजय दत्त के पसंदीदा खिलाड़ी हैं बल्कि भारत के अधिकांश हस्तियां तेंदुलकर को अपना फेवरेट खिलाड़ी खिलाड़ी मानती हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि महान बल्लेबाज ने भारतीय लोककथाओं में क्रिकेट को महान ऊंचाई पर पहुंचाया है.

नतीजतन, तेंदुलकर पूरे देश को खेल के साथ प्यार करने पर मजबूर करने में सफल रहे. वास्तव में, भारत 1990 के दशक के मध्य में सचिन तेंदुलकर के कंधों पर भारी निर्भर था. हालांकि, भारतीय क्रिकेट ने 2000 के दशक की शुरुआत में लगातार प्रदर्शन करना शुरू किया. सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने मास्टर ब्लास्टर को और समर्थन दिया.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *