बता दें कि हसरंगा को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक अपने नाम की थी जिसकी वजह से मेगा ऑक्शन में उनके लिए भारी भरकम बोली लगी. वानिंदु का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था लेकिन पहले हैदराबाद और पंजाब के बीच चली जंग में आखरी मौकें पर आरसीबी ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाकर वानिंदु को अपने खेमे में शामिल किया. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था. उन्होंने 16 मैचों में 430 रन दिए और 26 विकेट झटके थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.54 की रही थी. एक मैच में उन्होंने 4 और एक में 5 विकेट लिए थे.
"ऐसा क्यों किया उसने, बात तो करनी पड़ेगी", केधार जाधव बने वानिन्दु हसरंगा, तो कोच का फूटा गुस्सा, दिया ऐसा बयान
Published - 30 Oct 2022, 11:06 AM

Sanjay Bangar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को जीत की जरूरत थी लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. पहले गेंदबाज़ी में कुछ ख़ास ना कर पाने की वजह से न्यूजीलैंड 167 का बड़ा स्कोर बना पायी और फिर श्रीलंका की टीम 102 रन पर आलआउट होकर मैच को 65 रन से हार गयी. ऐसे में टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा से उनके कोच काफी नाराज़ नज़र आ रहे है.
कोच हुए नाराज, कहा हसरंगा से बात करूंगा - Sanjay Bangar
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Sanjay-Bangar-1-1024x576.jpg)
शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा टीम इंडिया के क्रिकेटर केदार जाधव जैसे एक्शन में गेंदबाजी करते दिखे. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया. एक अलग एक्शन में गेंदबाज़ी करने के की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) नाराज हो गए हैं. उनकी माने तो हसरंगा को केदार जाधव के जैसे एक्शन में गेंदबाज़ी की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा,
बहुत ही अजीब सा रिलीज है इनका. कुछ करने की जरूरत नहीं है. जब भी ये गेंद देखता हूं, हसरंगा डालते हैं तो मुझे लगता है कि ये गेंद उन्होंने वेस्ट की है, क्योंकि इतनी काबिलियत है उनके पास. दोबारा से वेस्ट करते हुए. ये उपाय उनकी गेंदबाजी के लिए बिल्कुल सही नहीं है. क्या जरूरत है, जब आपके इतने वेरिएशन है कंट्रोल है."
"ये बातचीत मुझे इनसे करनी होगी. खासकर जब आईपीएल की शुरुआत में हम इकट्ठा होंगे तो ये गेंद इन्हें डालने की जरूरत नहीं है. गुगली से बहुत ज्यादा विकेट लेते हैं. हाई आर्म रिलीज अगर करेंगे उनकी गेंद ऐसे ही उतनी ज्यादा उछलती नहीं है. तो क्यों जबरदस्ती ये करने का प्रयास.”
क्यों हुए कोच नाराज
दरअसल श्रीलंका न्यूजीलैंड मैच के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए वानिंदु हसरंगा ने 13वें ओवर में अपने गेंदबाज़ी एक्शन में बदलाव किया था. कमेंट्री पर उस समय आकाश चोपड़ा और संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने उनके इस बदलाव पर चर्चा की थी. इसी ओवर में हसरंगा ने दो गेंद केदाव जाधव की तरह झुककर डाली. इस पर संजय ने कहा कि ऐसा करने की एकदम जरूरत नहीं है. उनके अनुसार वो एक शानदार गेंदबाज़ है जो इस तरह से सिर्फ गेंद को खराब कर रहे है जबकि उन्हें विकेट चटका कर टीम की मदद करनी होगी.
आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा
Tagged:
IPL 2022 ipl RCB Wanindu Hasaranga Sanjay Bangar