भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये निदहास ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा ने शेयर की ऐसी तस्वीर जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर घिरी सानिया

Published - 14 Mar 2018, 04:41 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच कल निदहास ट्राफी का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को हरा कर पहली मैच में हार का बदला भी ले लिया. इस मैच के दौरान भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी. जिसके बाद एक बार फिर से लोगों ने इस फोटो को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिया. बता दे कि ये पहली बार नही हुआ है जब ट्विटर पर लोगो ने उनका मजाक उड़ाया है. इससे पहले भी कई बार लोग उनका मजाक उड़ा चुके है.

सानिया मिर्ज़ा ने शेयर की फोटो

सानिया मिर्ज़ा ने कल के मैच के दौरान जब रैना बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब की फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होने लिखा है कि

"कॉम ऑन बॉयज ! मुझे ये कहने में कोई भी दिक्कत नही है कि इस घर में सिर्फ स्पोर्ट्स ही देखा जाता है."

उनके इस ट्वीट के बाद फिर एक के बाद एक ट्वीट आना शुरू हो गए.

लोगों ने कुछ इस तरह से दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/BreakiingBad_/status/973245628695298048

https://twitter.com/waqashussain954/status/973253547415474176

https://twitter.com/nandhagopal994/status/973250028096704512

भारत ने हसिल की आसान जीत

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 153 रन का स्कोर खड़ा किया था. लंका के लिए कुशल मेंडिस ने 53 रन की पारी खेली थी. वही भारत की तरफ से ठाकुर ने चार विकेट हासिल किये थे.उनके अलावा सुंदर भी दो विकेट हासिल किये थे.

153 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम एक समय 84 रन पर चार विकेट खो कर संघर्ष कर रही थी. लेकिन बाद में मनीष पाण्डेय और कार्तिक की 68 रन की साझेदारी की दम पर भारत ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. मनीष पाण्डेय ने 42 रन की पारी खेली थी और कार्तिक ने 39 रन की पारी खेली थी. वही मैच में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला था.

Tagged:

bcci India sania mirza icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.