रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की सैलरी जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Published - 23 Jun 2018, 11:08 AM

खिलाड़ी

पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट कोच की सैलरी को लेकर जो सवाल खड़े हो रहे थे अब उसको लेकर सच सामने आ गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया रवि शास्त्री और राहुल द्रविड की सैलरी कितनी है. ख़ास बात यह है कि, आपको इन दोनों कोच की सैलरी सुनकर हैरानी होगी और आपको जोर का झटका लग सकता है.

इसके साथ ही आपको पता चलेगा की इन कोच को खिलाड़ियों से ज्यादा रकम दी जाती है. आइये आपको बताते हैं कि, इनकी सैलरी कितनी है.

Salaries of BCCI coaches Rahul Dravid and Ravi Shastri revealed
Hindustan times

बीसीसीआई ने हाल ही में रवि शास्त्री को राहुल द्रविड के बीच सैलरी के अंतर को लेकर चल रही चर्चाओं पर से पर्दा उठाया है. दरअसल रवि शास्त्री जो पिछले साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच बनाये गए थे जिसके बाद से उन्होंने टीम में कई बदलाव किये हैं और हर समय छाये रहते हैं. बता दें कि, रवि शास्त्री को 1 करोड़ 68 लाख रूपए फीस दी जाती है यानि की 63 लाख रूपए प्रति माह. इसके साथ ही शाश्त्री भारत के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कोच बन गए हैं.

Salaries of BCCI coaches Rahul Dravid and Ravi Shastri revealed
Times now

तो वहीं अगर बात करें राहुल द्रविड़ की तो उनको सालाना 40 लाख रूपए मिलती है. बता दें कि, राहुल अंडर-19 टीम के कोच हैं और रवि शाश्त्री टीम इंडिया के कोच, तो ऐसे में इनके वेतन में तो अंतर देखने को मिलेगा ही. लेकिन ख़बरें ऐसी थी कि, राहुल की सैलरी रवि शाश्त्री से भी 3 गुना अधिक है और उनको करीब 4 करोड़ रुपय दिया जाता है. तो अब इस बात की चर्चा जोरों पर होने के बाद ही खुद बीसीसीआई ने दोनों की सैलरी का खुलासा करते हुए जानकारी साझा की. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में ऐसा बताया गया गया है कि, राहुल को अगले दो सालों के लिए कोच बने रहने का कांट्रेक्ट हुआ है.

ऐसे में आप देख सकते हैं कि, टीम इण्डिया के कोच कुछ ख़ास खिलाड़ियों से ज्यादा सैलरी पाते हैं. साथ भी राहुल और रवि के बीच सैलरी अंतर को लेकर चल रही चर्चाओं का भी खुलासा हो गया है.

Tagged:

टीम इंडिया बीसीसीआई राहुल द्रविड़ क्रिकेट कोच