डेब्यू मैच में ठोका तिहरा शतक, अब खेली 205 रन की ताबड़तोड़ पारी, ईशान किशन के बाद बिहार के इस लाल ने ठोका दोहरा शतक

Published - 26 Jan 2023, 03:31 PM

डेब्यू मैच में ठोका तिहरा शतक, अब खेली 205 रन की ताबड़तोड़ पारी, ईशान किशन के बाद बिहार के इस लाल ने...

मूल रूप से बिहार के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। किशन इस समय न्यूजीलैंड के विरुद्ध चल रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रमुख का हिस्सा हैं। इसके अलावा दूसरी तरफ भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी वर्तमान समय रणजी ट्रॉफी 2022-23 का आयोजन हुआ है। उसमें भी कई खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं। एक ने दोहरा शतक जड़कर सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली है। आखिर कौन है बल्ले से कहर बरपाने वाला बिहार का यह युवा खिलाड़ी, आइये जानते हैं।

Ishan Kishan के बाद इस बिहारी बाबू ने लूटी महफ़िल

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जहां ओडीआई में एक दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं इसी क्रम में एक ओर बिहारी बाबू ने दोहरा शतक जड़कर लोगों को मुरीद कर दिया है। इस युवा खिलाड़ी का नाम है साकिबुल गनी (Sakibul Gani)। उन्होंने ये कारनामा बिहार और मणिपुर के बीच खेले गए मुकाबले में किया है।

आपको बताते चलें कि साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में एक तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। बात इस मैच की करें तो 23 साल के साकिबुल गनी ने इस महामुकबले की पहली पारी में 238 गेंदों पर शानदार 205 रनों की पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने इस पारी में अपने बल्ले से कुल 29 चौके और 2 आतिशी छक्के भी लगाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

साकिबुल गनी ने 9 फर्स्ट क्लास मैच, 21 लिस्ट ए मैच और कुल 17 टी20 मैच भी अभी तक के करियर में खेले हैं। साकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास में शानदार 74.84 की औसत से कुल 973 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक और ताबड़तोड़ 2 शतक शामिल हैं। साकिबुल गनी ने लिस्ट ए में 27.22 की औसत से शानदार 490 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में गनी ने 27.66 की औसत से कुल 332 रन बना चुके हैं।

Ishan Kishan और गनी का बिहारी कनेक्शन

गौरतलब है कि टीम इंडिया में खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) और साकिबुल गनी (Sakibul Gani) दोनों बल्लेबाज बिहार से तालुक रखते हैं। जहाँ ईशान किशन का जन्म बिहार के पटना में हुआ और वे वर्तमान में भी उनका निवास स्थान वहीं का है। तो वहीं दूसरी तरफ साकिबुल गनी बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं। मोतिहारी बिहार राज्‍य के पूर्वी चंपारण जिले का मुख्‍यालय है।

Tagged:

ISHAN KISHAN रणजी ट्रॉफी 2022-23 Ranji Trophy 2022-23 ईशान किशन Sakibul Gani
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.