5 दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार आउट किया

Published - 09 Aug 2021, 05:34 PM

Sachin-Tendulkar-WC

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 24 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनके कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना अन्य बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल है। सचिन तेंदुलकर को लोग क्रिकेट में भगवान के नाम से भी पुकारते हैं। नए और युवा क्रिकेटर्स के लिए तो वो एक पाठशाला हैं। आपको बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने गेंदबाजी में भी खूब पसीना बहाया है।

इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूप में कुल 201 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस आर्टिकल के जरिये हम उन बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्हें सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार आउट किया।

इन 5 बल्लेबाजों को Sachin Tendulkar ने किया है सबसे ज्यादा बार आउट

5. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

Mahela-Jayawardena

विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के खिलाफ कई बार परेशानी में देखा गया। बता दें कि Sachin Tendulkar ने अपने करियर में महेला जयवर्धने को 3 बार आउट किया। उन्हें सचिन तेंदुलकर के सामने रन बनाने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी है। जयवर्धने उन खिलाड़ियों में माने जाते हैं जिनकी बल्लेबाजी में निरन्तरता बनी रहती थी। ज्यादा जोर से शॉट खेलने की बजाय जयवर्धने आराम से टाइमिंग के सहारे गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर की गेंदों पर उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होता था।

4. अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga)

Arjuna Ranatunga,

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गेंदबाजी करते हुए कुल 3 बार आउट कर पवेलियन भेजा है। श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने दिग्गज गेंदबाजों को सहजता से खेला लेकिन सचिन तेंदुलकर के सामने उनकी भी एक नहीं चली। तेंदुलकर ने उन्हें हमेशा अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर रखा। 93 टेस्ट और 269 एकदिवसीय मैचों का अनुभव रखने वाले रणतुंगा इसीलिए भारत के सामने ज्यादा कामयाब नहीं हो सके।

3. एंडी फ्लावर (Andy Flower)

flower

63 टेस्ट मैचों में 12 शतकों के साथ 4794 रन और 213 एकदिवसीय मैचों में 59, 50+ के साथ 6786 रन अपने नाम करने वाले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे के महान बल्लेबाजों में इनका नाम जरुर आता है। लेकिन, Sachin Tendulkar के सामने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ा है। तेंदुलकर ने एंडी को अपने करियर में 4 बार आउट किया है।

2. ब्रायन लारा (Brian Lara)

brian lara sachin tendulkar

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और Sachin Tendulkar दोनों को महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। दोनों ही अपने समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रह चुके हैं। इनमें सिर्फ एक ही फर्क रहा है कि सचिन गेंदबाजी में भी माहिर थे, लेकिन लारा नहीं। हैरान करने वाली एक बात यह है कि लारा जैसा दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के सामने आसानी से आउट हो जाता था। सचिन तेंदुलकर ने ब्रायन लारा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है।

1. इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq)

injmam ul huq

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार कोई बल्लेबाज आउट हुआ है तो हैं वह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक। 120 टेस्ट और 378 एकदिवसीय मैचों में 20,000 से ज्यादा रन और 35 शतक अपने नाम कर चुके इंजमाम जब भी क्रीज पर टिके होते थे तो सचिन तेंदुलकर उन्हें आसानी से आउट कर देते थे। टेस्ट और वनडे में सचिन के सामने इंजमाम कुल 7 बार आउट हुए हैं। यह हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि सचिन नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं करते थे, फिर भी इंजमाम को उनके सामने खासी परेशानी हुई।

Tagged:

अर्जुन रणतुंगा ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर इंजमाम उल हक़ महेला जयवर्धने
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.