maxresdefault 9 1

आज का दौर पूरी तरह से अब नेटवर्किंग का हो गया है जिसमें कई सोशल साइट्स के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया के इस तरह में यूजर्स अब तरह-तरह के अपने अकाउंट बनाने लगे हैं जिसके माध्यम से वो अपने मन की बात को दुनिया के सामनें रख सकते हैं। इसी तरह से सोशल साइट्स ट्वीटर का भी एक तरह से जबरदस्त ट्रेंड चल पड़ा है। ट्वीटर पर आम लोगों के साथ-साथ तमाम सेलीब्रिटीज भी जुड़ी रहती है।

twitter company statistics

सोशल मीडिया पर फर्जी खातों की है भरमार

वैसे सेलीब्रिटी का ट्वीटर पर कुछ ज्यादा ही चहचहाकट सुनाई दी जाती है। लेकिन अब लोग ट्वीटर पर सेलीब्रिटी के नाम पर फेक अकाउंट बनाने लगे हैं जिसमें वो सेलीब्रिटी की आड़ में अाड़ में अपने फेक आकाउंट से आम लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं। इसी तरह से विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के भी फेंक आकाउंट ट्वीटर पर बने हुए हैं। इससे इन दोनों का फेंक अकाउंट बनाने वाला सारा और अर्जुन के नाम से लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है।

twitter1

सचिन के बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर के भी ट्वीटर पर चल रहे है फेंक अकाउंट

अपने बच्चों सारा और अर्जुन तेंदुलकर के फेंक अकाउंट को लेकर सचिन तेंदुलकर खुद सामनें आए हैं और उन्होनें अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर का कोई ट्वीटर अकाउंट नहीं होने की बात कबूली और इन दोनों के नाम पर जो फेक अकाउंट चल रहे हैं उन्हें हटाने की इच्छा जाहिर की।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर के माध्यम से ही अपील की है कि जल्द से जल्द उनके बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर के ट्वीटर के फर्जी खातों को हटाया जाए। सचिन ने इससे पहले साल 2014 में भी इस तरह की अपील की थी, लेकिन सचिन की ये अपील किसी को सुनाई नहीं दी।

fake twitter

सचिन ने ट्वीट कर एक बार फिर से इन फर्जी खातों को हटाने का किया अनुरोध

सचिन तेंदुलकर ने अपने बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के ट्वीटर पर बने फर्जी खातों को हटाने का अनुरोध करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि “मैं इस तथ्य को फिर से दोहराना चाहता हूं, कि मेरे बच्चे अर्जुन और सारा ट्वीटर पर नहीं है। हम ट्वीटर पर जल्द से जल्द ऐसे सभी खातों को हटाने का अनुरोध करते हैं।”

इसके साथ ही सचिन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “छेड़छाड़ करने से ये बर्बादी, कहर और गलतफहमी पैदा करता है और हमला करता है। मैं तुरंत प्रभाव से सुधार के उपाय के लिए इन प्लेटफॉर्म से अपील करता हूं।”

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *