VIDEO: क्रिकेट के बाद सचिन तेंदुलकर ने अब नए प्रोफेशन में किया डेब्यू, ब्रेट ली भी हो गए दिग्गज के इस नए काम के दीवाने

Published - 22 Sep 2022, 07:55 AM

Sachin Tendulkar-Omelette

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के साथ इंटरनेट के माध्यम से काफी ज़्यादा जुड़े रहते हैं. वह आए दिन अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच साझा करते रहते हैं. इस समय सचिन (Sachin Tendulkar) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में भाग ले रहे हैं. ऐसे में उन्होंने होटल में ऑमलेट बनाते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर फैंस के साथ साझा किया है. जिसे देखने के बाद तो ब्रेट ली भी इंप्रेस हो गए हैं.

Sachin Tendulkar ने होटल में बनाया ऑमलेट

Sachin Tendulkar Omelette

क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के दौरान किचन में भी अपने हाथ आज़माए हैं. दरअसल वह इस बड़े टूर्नामेंट के चलते देहरादून में रुके हुए हैं. ऐसे में सचिन क्रिकेट के साथ-साथ किचन में कुकिंग का आनंद लेते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वो देहरादून के एक होटल के किचन में परफेक्ट ऑमलेट बनाते हुए नज़र दिखाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि उस वीडियो में सचिन सिर्फ ऑमलेट ही नहीं बना रहे हैं बल्कि वह इसके बनाने की रेसिपी क्या है यह भी सीख रहे हैं. वहीं जब तेंदुलकर ने ऑमलेट को बनाते-बनाते पैन में उछालकर फ्लिप किया तो आसपास खड़े किचन स्टाफ के लोग भी तालियां बजाने लगे.

ब्रेट ली भी सचिन की कुकिंग स्किल्स से हुए इम्प्रेस

Brett Lee-Sachin Tendulkar

49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जब इंस्टाग्राम पर ऑमलेट बनाने की वीडियो साझा की तो यूज़र्स ने इस पर कमेंट की बौछार कर दी. वायरल हो रही उनकी इस वीडियो को अब तक 4.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को भी सचिन ने अपने ऑमलेट बनाने के तरीके से प्रभावित किया है. इसका अंदाजा आप उनके कमेंट से लगा सकते हैं. उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा,

"साथी, मैं कल ब्रेकफास्ट के लिए आ रहा हूं."

वहीं अपनी इस नई कला को मास्टर ब्लास्टर ने इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,

"फ्लिक हो या फ्लिप, ऑमलेट हमेशा परफेक्ट होना चाहिए."

अंकतालिका में तीसरे नंबर पर चल रही है इंडिया लीजेंड्स

India Legends

आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स इस वक्त अंकतालिका में तीसरे पायदान पर चल रही है. टीम ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन जड़ डाले थे. जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की आतिशी पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई थी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका दिग्गज 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाए थे. ऐसे में भारतीय लेजेंड्स ने यह मैच 61 रनों से जीत लिया था.

Tagged:

sachin tendulkar Road Safety World Series brett lee Road Safety World Series 2022 India Legends
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.