सचिन

सोशल मीडिया पर आये दिन किसी न किसी ऐसे स्टार की गलती पकड़ी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे स्टार्स को फॉलो करने वाले दुनिया भर में फैले हैं. जरा सी चूक का खामियाजा कई स्टार्स ट्रोल होकर भुगत चुके हैं. इस बार क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से हो गयी है. आपने भी सुना होगा कहा जाते हुए कि भगवान से भी कभी कभी गलतियां हो जाती हैं. हालांकि सचिन को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने इसे सुधार लिया.
जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से हो गयी बड़ी भूल, कर बैठे ऐसी गलतीअब आप सोच रहे होंगे कि सचिन तेंदुलकर से ऐसी कौन सी गलती हो गई तो आपको बता दें कि सचिन ने रविवार को भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद एक ट्वीट किया और उस ट्वीट में एक ब्लंडर कर बैठे. दरअसल रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. भारत की ओर से मनदीप सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल करके जीत में बड़ा योगदान दिया.

तेंदुलकर ने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय हॉकी टीम के लिए शानदार वीकेंड रहा. भारत ने पाकिस्तान के बाद अर्जेंटीना को हराया. सरदार सिंह का नाम खास तौर पर लेना चाहूंगा जिन्होंने 300वें मैच में भारत के लिए अहम गोल किया.’


भारत के लिए सरदार सिंह ने कोई गोल नहीं किया था, तेंदुलकर ने फोटो भी मनदीप सिंह की ही शेयर की थी. हालांकि ट्विटर पर इस ब्लंडर को तेंदुलकर ने कुछ ही देर में सुधार लिया और पुरानी ट्वीट डिलीट करके नया ट्वीट किया, और लिखा, ‘भारतीय हॉकी टीम के लिए शानदार वीकेंड रहा. भारत ने पाकिस्तान के बाद अर्जेंटीना को हराया. सरदार सिंह का नाम खास तौर पर लेना चाहूंगा जिन्होंने अपना 300वां मैच खेला.’

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,