अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी का कोई सानी नहीं है। वहीं जब बात अंतरराष्ट्रीय शतकों की आती है, तो बहुत ही कम क्रिकेटर हैं जो सचिन तेंदुलकर के करीब हों। वैसे तो सचिन ने बहुत से बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन शतकों के रिकॉर्ड की तो बात ही अलग है।
टेस्ट में 51 और एकदिवसीय में 49 के साथ कुल मिलकर मास्टर ब्लास्टर के नाम 100 शतक दर्ज हैं। वैसे आपको बता दें कि सचिन के नाम सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज पर भी आउट होने का रिकॉर्ड है। लेकिन, आज हम बात करेंगे sachin Tendulkar की उन पारियों की जब उन्होंने ठीक 100 रन बनाए।
इन मौकों पर sachin Tendulkar ने बनाए ठीक 100 रन
1. बनाम श्रीलंका (टेस्ट मैच, 2009, अहमदाबाद)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar) ने हमेशा टीम के लिए जिम्मेदारी भारी पारियां ही खेली हैं। सचिन की टीम ने बहुत कम मौकों पर उनके शतक पूरा करने के लिए टीम का इंतजार किया। इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
सचिन पहली पारी में फेल हो गए थे और फिर श्रीलंका ने 760 रन बोर्ड पर टांग दिए। भारत को खेल ड्रॉ करना था और अंतिम दिन टीम सुरक्षित पहुंच गई थी। हालांकि सचिन शतक की कगार पर थे और वीवीएस लक्ष्मण अपने अर्धशतक के करीब थे। सचिन तेंदुलकर ने मैच में 211 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे।