IND vs SA Centurion test pitch report, weather, Playing XI, live streaming report 2021-22
IND vs SA Centurion test pitch report, weather, Playing XI, live streaming report 2021-22

SA vs IND Dream 11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –  Freedom Trophy, 2021/22

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22 मैच डिटेल्स:

unnamedSA vs IND के बीच टेस्ट श्रंखला का पहला मैच 26 दिसंबर से SuperSport Park, Centurion, South Africa में खेला जाएगा। यह मैच 01:30 AM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22 मैच प्रीव्यू:

यह भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट श्रंखला का पहला मैच है दोनों टीमों के पिछले कुछ मुकाबला पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है हाल ही में न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि अभी तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में श्रृंखला जीतने में नाकामयाब रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम इस श्रंखला को जीतकर इस नए कीर्तिमान को अपने नाम करना चाहेगी।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम World Test Championship cycle की शुरुआत इस घरेलू श्रृंखला के साथ करेगी साउथ अफ्रीका टीम को एनरिक नॉर्टजे के चोटिल हो जाने से एक बहुत बड़ा झटका लगा है परंतु फिर भी टीम में युवा व अनुभवी खिलाड़ियों का एक अच्छा मिश्रण है जो घरेलू परिस्थितियों का उपयोग करके भारतीय टीम के लिए एक अच्छी चुनौती पेश कर सकते है।

भारतीय टीम के लिए भी टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है यह दोनों पिछले कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं दोनों टीमें इस पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रंखला में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना इस पिच पर थोड़ा मुश्किल नजर आया है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड;

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 264 रन है।

पहले गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड ;

इस पिच पर पहले गेंदबाजी करते हुए 40% मुकाबले ही जीते गए हैं क्योंकि अंतिम पारी में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है। 

संभावित एकादश IND:

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

संभावित एकादश SA:

डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर डूसन, कीगन पीटरसन, क्विंटन डी कॉक (wk), वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डुआने ओलिवियर, केशव महाराज

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

कैगिसो रबाडा; यह साउथ अफ्रीका टीम के सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है यह गेंद को हवा में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं इस श्रंखला में यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। 

विराट कोहली; यह विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक है हालांकि पिछले कुछ समय से यह टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं परंतु यह काफी बड़े खिलाड़ी हैं इस श्रंखला में यह बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

केएल राहुल;यह भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रंखला में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। 

डीन एल्गर; साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैं तथा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 40 की औसत से 4347 रन बनाए हैं इस मैच में भी साउथ अफ्रीका टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

जसप्रीत बुमराह; एकदिवसीय और टी-20 के बाद इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है इन्होंने 24 टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 101 विकेट लिए हैं इस श्रंखला में यह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। 

वियान मुल्डर;टेस्ट क्रिकेट में यह साउथ अफ्रीका टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर है इन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 143 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:विराट कोहली,रविचंद्रन अश्विन

उपकप्तान:टेम्बा बावुमा, केएल राहुल

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20211225 181836 351

विकेटकीपर; क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत

बल्लेबाज;  एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर

आल राउंडर;रविचंद्रन अश्विन, वियान मुल्डर

गेंदबाज;  कैगिसो रबाडा, केशव महाराज,जसप्रीत बुमराह

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20211225 181850 101

विकेटकीपर; क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज; एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,टेम्बा बावुमा, केएल राहुल

आल राउंडर;रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज;  कैगिसो रबाडा, केशव महाराज,जसप्रीत बुमराह

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। विराट कोहली,रविचंद्रन अश्विन  ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

SA vs IND Freedom Trophy, 2021/22  संभावित विजेता:

IND के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका की तुलना में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

Ashish Khudania

Am a blog writer