SA vs BAN

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SA vs BAN) के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की पकड़ मजबूत हो गई है। पहली पारी में 453 रन बनाने के बाद अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को अपनी पहली पारी (SA vs BAN) में सिर्फ 217 रन पर समेट दिया। वहीं इसी मैच (SA vs BAN) में एक कॉमेडी भरा वाकया देखने के मिला। यह घटना बांग्लादेश के मेहंदी हसन के साथ घटी है। हालांकि इस कॉमेडी वाली दुर्घटना के बाद उन्हे स्ट्रेचर की मदद से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….

SA vs BAN: मेहंदी हसन ने किया ईजी कैच ड्रॉप

SA vs BAN

अफ्रीकी टीम की ओर से डीन एल्गर और सरेल इरवी ओपनिंग करने आए और बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन पहला ओवर करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इरवी आउट हो सकते थे, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़ी मेहंदी हसन ने गेंद को नहीं देखा। और ये कैच इतना ईजी था कि इसको पकड़ने के लिए मेहंदी हसन को अपनी जगह से हिलने की भी जरूरत नहीं थी।

लेकिन उनकी इस लापरवाही का हर्जाना उनके साथ-साथ टीम को भी भरना पड़ा। कैच न देख पाने की वजह से गेंद सीधा उनके पेट पर जा लगी। जैसे ही गेंद उनके पेट में लगी, वह नीचे गिरे और दर्द से कहराने लगे। काफी देर तक दरस से कहराने के बाद मेहंदी की जांच के लिए फिजियों डॉक्टर को मैदान पर आना पड़ा।

SA vs BAN: मेहंदी को स्ट्रेचर में ले जाना पड़ा बाहर

sa vs ban

मेहंदी हसन को देर तक दर्द में देख कर उन्हे स्ट्रेचर पर लेटा कर मैदान से बाहर जांच के लिए ले जाना पड़ा। जांच के बाद यह पता चला कि उन्हे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है बस जरा सी पेट पर खरोंच लगी है। कुछ देर बाद वह मैदान पर लौट आए। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

लेकिन इर्वी ने मेहंदी द्वारा मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने  66 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अगर इस सीरीज की बात करें तो पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश के लिए सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका था लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने यह मौका भी गंवा दिया। इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का बैटिंग डिपार्ट्मन्ट बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुआ है।

2 replies on “मेहंदी हसन के साथ घटी कॉमेडी वाली घटना, फिर स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर”

Comments are closed.