SA vs IND: Virat Kohli इतिहास रचने के लिए हैं तैयार, रहाणे छोड़ सकते हैं धोनी को पीछे, जोहान्सबर्ग टेस्ट में 11 रिकॉर्ड दांव पर

Published - 02 Jan 2022, 10:36 AM

Team India, virat kohli, WTC Points Table

South Africa vs Team India के बीच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत इतिहास रचना चाहेगी, तो वहीं मेजबान टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी। अब जब मैच बड़ा है, तो जाहिर है कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे। जहां Virat Kohli इतिहास रचने को देखेंगे, तो वहीं अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत व अश्विन के पास बड़े माइलस्टोन हासिल करने का मौका होगा।

South Africa vs Team India Stats Preview

1- टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli 70 शतक लगा चुके हैं। एक शतक लगाते ही वह रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। जोहान्सबर्ग में कोहली का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है, ऐसे में कोहली से बल्ले से दो सालों बाद शतक निकल सकता है।

virat kohli

2- दूसरे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो Virat Kohli सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉ ने 57 मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते। वहीं, कोहली अभी तक 68 टेस्ट मैचों कमान संभालते हुए 40 में जीत दर्ज कर चुके हैं।

3- भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में सफल रहे, तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। वह इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले 6वें भारतीय होंगे।

4- दूसरे मुकाबले में विराट अगर 14 रन बना लेते हैं, तो साउथ अफ्रीका में सचिन तेंदुलकर (1161 रन) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट ने अब तक अफ्रीकी सरजमीं पर 6 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 611 रन बनाए हैं।

5- ऋषभ पंत चार कैच पकड़ते ही 100 कैच पकड़ने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे।

6- Virat Kohli के ये 99वां टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मह अजहरुद्दीन की भी बराबरी कर लेंगे। अजहरुद्दीन ने भी भारत के लिए 99 टेस्ट खेले थे।

7- दूसरे मैच में अगर अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 5 विकेट लेने में सफल रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे। 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले रबाडा SA के 6वें और वर्ल्ड के 55वें खिलाड़ी होंगे।

Kagiso-Rabada, virat kohli
Kagiso Rabada

8- यदि भारत जोहान्सबर्ग टेस्ट को जीत लेती है, तो वह इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी। विराट एंड कंपनी पहली बार अफ्रीकी सरजमीं पर जीत दर्ज कर सकती है।

9- दूसरे टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने 82 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत के साथ 429 विकेट लिए हैं।

10- विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से सिर्फ 146 रन दूर हैं। वह इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले 6वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए अब तक वीरेंद्र सेहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94), सुनील गवास्कर (95), सचिन तेंदुलकर (96) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122) टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

virat kohli team india Ajinkya Rahane dropped from Mumbai test

11- 14 रन बनाते ही अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 4876 रन बनाए थे, जबकि रहाणे 80 मुकाबलों में 4863 रन बना चुके हैं।

Tagged:

ajinkya rahane Virat Kohli MS Dhoni team india rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.