RR vs GT: आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ मुकाबला मंगलवार यानि 24 मई को खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसे आईपीएल 2022 के खिताब के सपने को भूलना होगा। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलना तय है। आइये जानते हैं इस मुकाबले में (RR vs GT) दोनों टीमों की तरफ से किन बल्लेबाजों को पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है?
RR vs GT Opening Pair
यशस्वी जयस्वाल-जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स की आइडल सलामी जोड़ी आईपीएल 2022 में यशस्वी जयस्वाल और जोस बटलर की है। खराब फॉर्म की वजह से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने उन्हे प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने वापिस टीम के साथ जोड़ा गया। वापसी करते हुए उन्होंने टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी ने टीम को बिलकुल निराश नहीं किया।
ऐसे में वह इस मुकाबले में भी राजस्थान के लिए आतिशी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके अलावा जोश बटलर इस सीजन की शुरुआत में तो बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनका बल्ला उनसे रूठा हुआ नजर आ रहा है। वह सिंगल डिजिट के रन बनाकर ही आउट हो रहे हैं। जिसके बाद टीम को उम्मीद होगी वह गुजरात के खलाफ़ अपना पुराना रौद्र रूप दिखाए।
रिद्धिमान साहा- शुभमन गिल
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल (Shubhman Gill and Wriddhiman Saha) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। शुभमन गिल इस सीजन में अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वह पिच पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह अधिक रन बना पा रहे हैं। हालांकि वह पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद टीम को उम्मीद रहेगी की वह इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें।
वहीं उनके सपोर्टिंग रोल में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को देखा जा सकता है। रिद्धिमान साहा ओपनिंग में दूसरे छोर से शुभमन गिल का साथ निभा सकते हैं। उन्होंने इस सीजन में कुछ मैचों में अपने हाथ खोले हैं। वह गेंदबाजों पर बड़े प्रहार करने की क्षमता रखते हैं। गुजरात टाइटंस की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला गुजरात के लिए बहुत अहम है इस लिए इन दोनों को टीम को अच्छी शुरुआत दिलवानी होगी। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी खुलकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।