RR vs GT: दूसरी हार के बाद संजू सैमसन का उड़ा मजाक, ट्रोलर्स ने गलत फैसलों को ठहराया हार का जिम्मेदार

Published - 14 Apr 2022, 06:04 PM

RR vs GT Match Result Reactions

RR vs GT: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दे दी है। मुंबई के डिवाई पाटील स्टेडियम में टॉस संजू सैमसन के पक्ष में गिरा था, जिसके बाद उन्होंने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसके चलते टाइटंस ने हार्दिक पाण्ड्या की 87 रनों की नाबाद पारी के बूते पर 192 रन बोर्ड पर लगाए। लिहाजा रॉयल्स को 193 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना पाई।

गुजरात ने हर मोर्चे पर दी राजस्थान को मात

RR vs GT मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की पारी पहले ओवर में एक अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी। टीम के दोनों ओपनर और नंबर-3 के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में पारी को आगे ले जाने का सारा जिम्मा शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान हार्दिक पाण्ड्या के कंधों पर आ गया। हार्दिक पाण्ड्या(87) और अभिनव मनोहर(43) की जोड़ी ने राजस्थान पर पलटवार करते हुए 54 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी की, जिसने गुजरात टाइटंस का स्कोर 192 रन तक पहुंचाया।

जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने आक्रमक अंदाज में 193 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पावर प्ले का इस्तेमाल करते हुए मैदान के चारों और रन बटोरे और अपनी टीम को एक बेहतर स्थिती में पहुंचाया। लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हाथ पैर फूलते हुए नजर आ रहे थे। जिसमें सबसे ज्यादा निराशाजनक विकेट राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 1 रन के लिए रनआउट हो कर अपना विकेट गंवाया। एक बड़े रन चेज में इस तरह अपना विकेट फेंकेने पर संजू सैमसन की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है।

संजू सैमसन की हुई सोशल मीडिया पर फजीहत

https://twitter.com/v1mal7/status/1514646202213560321?s=20&t=znJk93JcWpnaOTpHECaiUQ

Tagged:

RR vs GT IPL 2022 RR vs GT 2022 RR vs GT IPL 2022 news IPL 2022 Latest IPL 2022 RR vs GT News RR vs GT Latest RR vs GT Latest Update RR vs GT Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.