RR vs CSK -Rajasthan Royals Won

RR vs CSK: आज यानी शुक्रवार की रात को आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर हुई थी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां मोइन अली के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके फलस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम की।

मोइन अली की 93 रनों की पारी के चलते CSK ने 150 रन बनाए

ad80f79c b6c9 4c40 949a a4b2bd94eb01

RR vs CSK मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती ओवर में हक में जाता हुआ नजर नहीं आया। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़(2) पहले ही ओवर में आउट हो चुके थे। इसके बाद नंबर-3 के बल्लेबाज के तौर पर आए मोइन अली आज कुछ अलग ही मिजाज में बल्लेबाजी करने आए थे। मोइन ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे(16) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की।

डेवोन कॉनवे और मोइन के बीच हुई साझेदारी को रविचंद्रन आश्विन ने 8वें ओवर में तोड़ा। इसके बाद तेजी से भाग गई चेन्नई की गाड़ी पर रोक लग गई। जगदीशन नारायण और अंबाती रायुडू बिना कुछ कमाल किये क्रमश: 1 और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी भी 28 गेंदों में 26 रन ही बना पाए। साथ में किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने के बावजूद मोइन अली ने 54 गेंदों 93 रन बनाए और चेन्नई का स्कोर 150 रनों तक पहुंचाया।

RR vs CSK: पावरप्ले के बाद RR के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

6859a2ff b1c8 4f34 be53 524d1934d2c3

पावरप्ले में मोइन अली की आतिशी बल्लेबाजी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो रही थी। लेकिन फील्ड खुलने के बाद राजस्थान के स्पिन गेंदबाज अटैक में आने के बाद रनों पर पूरी तरह से रोक लग गई। रविचन्द्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे का विकेट लेकर 28 रन दिए चेन्नई पर काबू पाया। जिसमें युजवेन्द्र चहल और ओबेड मैकोय क्रमश: सिर्फ 26 और 20 रन देकर 2 विकेट चटकाये। हालंकी इस बीच ट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने भी ऋतुराज गायकवाड को आउट किया था।

रविचन्द्रन अश्विन ने मझदार से निकालकर RR को जिताया

125c9217 1776 49e3 9df6 6f8b05fd853e

वहीं 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को भी जोस बटलर के रूप में शुरुआती झटका लग गया था। इस सीजन अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ये खिलाड़ी सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान संजू सैमसन(15) और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे विकेट के साथ मिलकर 51 रन जोड़े। रन गति बढ़ाने की फिराक में संजू 9वें ओवर में आउट हुए।

इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण 112 के संयुक्त स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान सबसे बड़ा विकेट अर्धशतक बनाकर खेल रहे यशस्वी जायसवाल(59) का था। इस समय राजस्थान की पारी पूरी तरह से मैच में पिछड़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन अंत में रविचन्द्रन अश्विन ने 23 गेंदों में 40 रन की आतिशी पारी खेलकर रॉयल्स को जीत की दहलीज पार कराई।