RR IPL 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

RR: 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर चुका है. राजस्थान ने इस पूरे सीज़न ज़बरदस्त क्रिकेट खेला है. हर किसी खिलाड़ी ने टीम को जितवाने में पूरी मेहनत की है. राजस्थान ने इस सीज़न लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले थे. जिसमें से उन्होंने 9 में जीत दर्ज की थी और 18 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर लीग स्टेज फिनिश किया था.

हालांकि आरआर (RR) के पास इस सीज़न टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को मैच जितवाए हैं. वह टीम के लिए इस सीज़न एक मैच विनर बनके उभरे हैं. अगर यह खिलाड़ी इस साल रॉयल्स के साथ ना होते तो शायद टीम का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन होता. तो आइये जानते है 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आरआर के लिए इस सीज़न में अहम भूमिका निभाई है.

1) जोस बटलर

Joss Buttler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर का यह अब तक का सबसे बढ़िया आईपीएल सीज़न गया है. इस सीज़न बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह लगातार हर मैच में राजस्थान (RR) के लिए पारी का आगाज़ करते हुए बड़ी पारी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. रॉयल्स के इस सफलतापूर्वक आईपीएल सीज़न में बटलर का बहुत बड़ा हाथ है.

जोस ने इस आईपीएल में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.86 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 824 रन बना डाले. वहीं इस साल बटलर ने 151.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं बल्कि पहले और दूसरे क्वालीफायर में भी उन्होंने टीम के लिए 2 बड़ी पारियां खेली थी. आरसीबी के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बटलर ने 60 गेंदों का सामना कर नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. बटलर ने आरआर को फाइनल तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse