Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कुछ समय से सपनी फॉर्म खो रखी है। उनके बल्ले से पिछला इंटरनेशनल शतक निकले हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अब तो आलम यह हो गया है कि उनके बल्ले से शतक तो दूर की बात है अब रन भी नहीं बन रहे। हम बात कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli की। उनकी इस खोई हुई फॉर्म के बारे में जब मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा से प्रश्न पूछे गए तो उन्होंने इसके सटीक जवाब दिए।
‘क्या विराट को कॉन्फिडेंस की जरूरत है?’
That’s what Rohit Sharma said regarding Virat Kohli’s form. pic.twitter.com/XT3jhgJgTc
— 𝕽𝖆𝖙𝖓𝖆𝖉𝖊𝖊𝖕 (@_ratna_deep) February 11, 2022
अगर हम विराट के खेल प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में हुए भारत और वेस्टइंडीस के बीच हुए वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही था। उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में केवल 26 रन ही बनाए। विराट ने पहले में 8 और दूसरे में केवल 18 रन बनाए। और तीसरे मैच में तो विराट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। विराट के बल्ले से रन निकलना क्या बंद हुआ क्रिकेट के पंडितों ने उन्हें ज्ञान देना शुरू कर दिया। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अब कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
विराट की फॉर्म को लेकर सबके मन में कए सवाल उठ रहे है। इसी दौरान जब मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विराट की फॉर्म को लेकर पत्रकार ने प्रश्न पूछे तो उन्होंने उसके जवाब में कहा,
“क्या विराट को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? आप क्या बात कर रहे हैं? हम विराट की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। शतक नहीं बनाना एक अलग बात है। उन्होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों में दो पचास बनाए। तो मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ कुछ गलत है। टीम मैनेजमेंट उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। खिलाड़ी और व्यक्तिगत रूप से हम जानते हैं कि हमें किस चीज पर ध्यान केंद्रित करना है।”
रोहित शर्मा के लिए Virat Kohli का बयान
साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान से भारत की 10 विकेट से हार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli से एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में सवाल किया। तब विराट ने उसके जवाब में कहा था,
“क्या आप रोहित को टी20 टीम से बाहर कर देंगे? यह जानने के बाद भी उन्होंने हमारे लिए क्या कुछ किया? यह अविश्वसनीय है।”