वर्ल्ड कप 2023 के बाद हर हाल में संन्यास लेंगे Rohit Sharma? इन 3 बातों से हो गया है साफ
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्वकप 2022 में शर्मनाक प्रदर्शन किया था। शुरुआती मैचों में जीत के बाद टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार कर बाहर हो गयी थी. इस हार के साथ ही टीम का एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप  जीतने का सपना टूट गया. टी20 फॉर्मेट के बाद अब टीम इंडिया का ध्यान आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर पूरी तरह से फोकस कर रही है.

ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहने वाली है. लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है की क्या रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 यानि लगभग एक साल के बाद भी क्या टीम के साथ बने रहेंगे. उनके फैंस के लिए यह एक काफी बड़ा झटका हो सकता है अगर रोहित वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर दें. तो आइये आज हम आपको बताते है रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेने की तीन बड़ी वजह के बारे में:

1. बढती उम्र

Rohit Sharma

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी लगभग 35 साल के है. अगर वर्ल्ड कप के बाद उनकी उम्र 36 से अधिक होगी. ऐसे में बढती उम्र के साथ खिलाड़ियों को फिटनेस की परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है. साल 2007 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा लम्बे समय से टीम के साथ जुड़े हुए है. लगभग 12 साल लम्बे क्रिकेट करियर में रोहित ने भारत के लिए कई मैचों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है.

टी20 फॉर्मेट के पहले मैच से आज तक रोहित (Rohit Sharma) टीम इंडिया के साथ बने हुए है. 264 रन की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले हिटमैन पर पिछले कुछ समय से बढती उम्र का असर देखने को मिल रहा है. बड़े टूर्नामेंट के बाद आराम करना, फिटनेस पर भी उनके गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए इतने मैच नहीं खेले है जितने में उन्होंने आराम किया है.

सीनियर खिलाड़ी होने के साथ-साथ आपको टीम के कप्तान है. बार-बार आराम लेने के सीधा मतलब है की आपकी फिटनेस आपका साथ नहीं दे रही है. ऐसे में लगभग एक साल के बाद उनकी बढती उम्र की वजह से रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर असर होने के चलते वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse