VIDEO: रोहित शर्मा की USA में भी दिखी गजब की फैन फॉलोइंग, फैंस की चाहत पूरी कर हिटमैन ने लूट ली महफिल

Published - 07 Aug 2022, 08:45 AM

Rohit Sharma with fans in West indies- after 4th T20I 2022

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज़ का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया. जिसमें भारत ने कैरेबियाई टीम को 59 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लिया. ऐसे में मैच के बाद भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नज़र आए और उन्होंने कुछ ऐसा किया कि एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कप्तान फैंस की इच्छा पूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Rohit Sharma ने पूरी की फैंस की तमन्ना

Rohit Sharma with fans in West indies- after 4th T20I 2022

कप्तान रोहित शर्मा अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपने अच्छे स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. वह अक्सर मैदान या उसके बाहर भी अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए चौथे T20 के बाद भी किया. जिससे तमाम फैंस की ख्वाहिश पूरी हो गई.

दरअसल, मैच पूरा होने के बाद शर्मा जी के फैंस उनसे मिलना चाहते थे और उनसे हाथ मिलाना चाहते थे. ऐसे में रोहित ने अपने फैंस को बिलकुल निराश नहीं किया और स्टैंड में खड़े अपने तमाम फैंस से हाथ मिलाया. जब हिटमैन ने देखा कि उनसे हाथ मिलाने वाले फैंस की भीड़ बढ़ रही है तो वह पीछे नहीं हटे, उन्होंने फिर स्पीड में भागते हुए सभी की इच्छाओं को पूरा किया. रोहित के इस जेस्चर की खूब तारीफ की जा रही है. सबको रोहित का यह अंदाज़ काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है.

टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी आ रही है रास

Rohit Sharma-Hardik Pandya

आपको बता दें कि जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया गया है, तब से भारत उनकी अगुवाई में एक भी सीरीज़ नहीं हारा है. यह रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 8वीं सीरीज़ अपने नाम की है. फैंस भी रोहित को बतौर कप्तान काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

दर्शकों को शर्मा जी से पूरी उम्मीद है कि वो टीम इंडिया को इस साल एशिया कप के साथ-साथ अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T20 वर्ल्डकप का भी विजेता बनाएंगे. 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है.

Tagged:

ind vs wi 4th T20I India Tour Of West Indies 2022 Rohit Sharma IND vs WI 2022 team india IND vs WI T20I Series 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.