Rohit Sharma Trolled vs NED

IND vs NED: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्वकप 2022 में अपना पहला अर्धशतक नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा है। आज यानि 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में भिड़ रही थी। एक लंबे अरसे से बड़ी पारी का इंतजार कर रहे रोहित के बल्ले से आखिरकार अर्धशतकीय पारी निकली। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सोशल मेडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। क्योंकि नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के सामने भी कप्तान साहब ने धीमे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और 53 रनों की पारी खेलते हुए आउट हो गए।

Rohit Sharma ने 39 गेंदों में बनाए 53 रन

Rohit Sharma plays a hook shot, India vs Netherlands, Men's T20 World Cup, Sydney, October 27, 2022

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  बीते कुछ दिनों से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दरअसल, साल 2022 में उनके बल्ले से एक भी यादगार पारी देखने को नहीं मिली है। आईपीएल से लेकर एशिया कप में उनके बल्ले से रनों का सूखा खत्म नहीं हुआ। जिसके पीछे की वजह यह भी बताई जाती है कि कप्तानी का भार मिलने के बाद से ही उन्होंने अधिक आक्रामकता से खेलने के रास्ते तलाशे। जिसके चलते उनकी पारी बड़ी नहीं हो पा रही थी।

इसी बीच आज यानि 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने संघर्ष करते हुए 39 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए हैं। जिसमें से 2 बार उनकी आसान कैच फील्डरों ने टपका दी थी, ऐसे में इस लचर पारी को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित (Rohit Sharma) से अपनी नाराजगी दिखाई है। लोगों का कहना है कि टीम इंडिया के कप्तान  अगर कप्तान नीदरलैंड्स के खिलाफ भी इस प्रकार की धीमी पारी खेलेंगे तो कैसे चलेगा।

Rohit Sharma का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक