Rohit Sharma - Nagpur Test Press Conference

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर के विदर्भा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त थमाई। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है। इसी बीच उठ रहे सभी सवालो के जवाब दिए। इसी के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के दौरान हुए कई बड़े राज का खुलासा भी किया। साथ ही उन्होंने शतक के बाद पिच के बारे में बातचीत करते हुए अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर निशाना भी साधा है।

मैच के बाद बोले Rohit Sharma

Rohit Sharma: पिच को लेकर रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा जवाब, अश्विन को लेकर कही ये बड़ी बात

मैन इन ब्लू टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच की पहली में शतक ठोक कर कप्तान के तौर पर एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वह विश्व के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टी20, टेस्ट और वनडे में शतक ठोका है। इस शतक के साथ ही वह भारत के पहले कप्तान भी बन गए है।

इसी  बीच अश्विन ने बातचीत के दौरान ने सबसे पहले रोहित से पूछा कि बाबर आजम, तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डु प्लेसिस के बाद आप चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। इस सफलता को पाकर आपको कैसा लग रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, मैं आंकड़ों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। मै सिर्फ मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। 

अपने शतक की जमकर करी तारीफ

Rohit Sharma Century First Indian Captain To Score Century In All Formats IND Vs AUS Nagpur 1st Test | Rohit Sharma Century: नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अच्छा दिख रहे थे। उन्हें आउट कर पाना विरोधी गेंदबाजो के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। इसी बीच अश्विन ने उनकी इस बेहतरीन पारी खेलने के तौर तरीको के बारे में पूंछा और वह किस माइंडसेट के साथ क्रीज पर खेलने उतरे थे। इस पर रोहित ने कहा कि,

” पहली पारी में बढ़त लेना अच्छा होता है। जिससे विरोधी टीम पर दबाब आ जाता है। मैं पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। बस स्ट्राइक बदल रहा था। मैंने तुम लोगों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाईं.  मैं अपना विकेट नहीं खोना चाहता था। मै अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन पिच पर बाउंस बराबर नहीं था।”

इस तरह बाकी बल्लेबाजों पर कसा तंज

IND vs AUS Rohit Sharma Century Nagpur Test Surpasses Steve Smith First Indian Captain | रोहित शर्मा की ऐतिहासिक सेंचुरी, किया वो कारनामा जो कोहली, गांगुली और धोनी भी नहीं कर पाए -

नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे थे। मैच से पहले ही कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस पिच को लेकर डरे हुए दिखाई दे रहे थे। जैसा खामियाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा। जहां भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इस पिच पर दोेंने क्रम में अच्छी नजर आ रही थी वही मेहना टीम की हालात खस्ता हो गई। इस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना बात खत्म करते हुए कहा,

“यह सेम पिच है, जिसपर सभी ने बल्लेबाजी की है। यह सब पिच के बारे में नहीं है। यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच के बारे में इतनी बातें क्यों हो रही है। मुझे बुरा लग रहा है कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों के स्किल्स की बात नहीं हो रही, लेकिन हमें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

बता दे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस नमौच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 2-0  से जीतने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी।

2 replies on “नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने के बाद घमंड में आए रोहित शर्मा, केएल-विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों पर कसा तंज”

Comments are closed.